किस युवा क्रिकेटर पर फिदा हो गए गावस्कर….बोले…यह वनडे में भी तिहरा शतक मारेगा…..

गावस्कर

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। वनडे में शतक लगाना ही अपने आप में महत्वपूर्ण होता है लेकिन एक युवा ऐसा है जिसने हाल ही में वनडे में दोहरा शतक लगाकर पूरी दुनिया को अपने खेल के प्रति आकर्षित किया है…… लीजेंड और लिटिल मास्टर गावस्कर तो उसपर ऐसे फिदा हो गए हैं कि भविष्यवाणी कर रहे हैं……. यह वन डे में एक दिन तिहरा शतक मारेगा। आईए आपको बताते हैं कौन है भारत का वह युवा क्रिकेटर…
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगा चुके टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा ऐलान किया है, उनका दावा है कि एक दिन किशन वनडे में तिहरा शतक भी लगाएगा। बता दें कि ईशान किशन टीम इंडिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।
सुनील गावस्कर का मानना है कि ईशान किशन में वनडे में भी तिहरा शतक लगाने का माद्दा है, वह अगर वनडे में दोहरा शतक लगा सकता है तो फिर तिहरा शतक भी जड़ सकता है। बता दें कि ईशान किशन ने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज तिहरा शतक लगाया था। खास बात यह है कि सुनील गावस्कर पहले भी कई बड़े दावे कर चुके हैं। ऐसे में उनके इस दावे की जमकर चर्चा हो रही है।
सुनील गावस्कर ने एक स्पोर्ट्स चौनल से बातचीत में ईशान किशन की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि जब भी मैं भारत के युवा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखता हूं, तो मुझे उनमें भारत की क्रिकेट का भविष्य नजर आता है, ईशान किशन ने ऐसा ही कुछ जलवा वनडे क्रिकेट में हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दिखाया था, लेकिन जिस तरह से वह खेलता है उससे वह वनडे में तिहरा शतक भी लगा सकता है। क्योंकि किशन के पास लंबी पारी खेलने के साथ-साथ बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में भी माहिर है। यही वजह रही है कि उसके बल्ले से दोहरा शतक निकला।
बता दें कि ईशान किशन टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे बन रहे हैं, किशन ने अपने पहले ही वनडे शतक को दोहरे शतक में बदल दिया था, खास बात यह रही कि ईशान किशन वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन चुके हैं। हालांकि किशन अभी वनडे और टी-२० में ही अपना डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन अभी टेस्ट में उनकी एंट्री होना बाकी है।

Related Articles