चौथा टी20 राजकोट में… भारत के लिए लकी है यह मैदान….क्या कर पाएगी बराबरी….

भारत-दक्षिण अफ्रीका

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के तीसरे मैच में जीत हासिल कर वापसी करने वाली टीम इंडिया के लिए राजकोट का मैदान बराबरी का मौका दे सकता है….. फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है और 17 जून को होने वाले इस मैच में राजकोट का रिकार्ड तो यही कहता है कि मैच में भारत का ही पलड़ा भारी होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का चौथा मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा।  दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली में पहला टी20 और कटक में दूसरा टी20 अपने नाम किया था जबकि विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए 48 रनों से जीत दर्ज की थी और सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था। रिषभ पंत के पास राजकोट के मैदान पर जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका है क्योंकि इस मैदान पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। यहां टीम ने 3 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत हासिल हुई है। इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो भारतीय टीम ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट पर 202 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। इस मैच में युवराज सिंह ने 35 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली थी। इस मैदान पर सबसे कम स्कोर की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने 2019 में यहां 6 विकेट पर 153 रन बनाए थे और भारत के हाथों उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

Related Articles