मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। टीम इंडिया के धुआंधार आलराउंडर हार्दिक पांड्या को उनकी आईपीएल टीम मुंबई ने अलविदा कह दिय है……..इस बात से दुखी हार्दिक ने एक पोस्ट के जरिए अपनी बात सबके सामने रखते हुए कहा है कि यूं तो हर चीज का अंत होता है लेकिन इस टीम ने मुझे सब कुछ दिया जिसे मैं भुला नहीं पाउंगा। आईपीएल की सभी पुरानी टीमों ने 30 नवंबर को अपनी रिटेंशनल लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा , जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड को टीम में बरकरार रखा है. जैसा कि पहले से ही ये तय माना जा रहा था कि मुंबई इंडियंस अपने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं करेगी, लेकिन कई फैंस ये उम्मीद जता रहे थे कि इस खिलाड़ी को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में वापस खरीद लिया जाएगा, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि हार्दिक अब दूसरी टीम में जाएंगी. हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मुंबई इंडियंस के साथ उनके सफर को दिखाया गया है. हार्दिक को साल 2015 में नीलामी के दौरान खरीदा गया था, फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम इंडिया में भी जगह बनाई. हार्दिक पांड्या ने इस पोस्ट के साथ इमोशनल मैसेज शेयर करते हुए लिखा, श्मैं इन यादों को अपनी बाकी जिंदगी में सदा याद रखूंगा. जो दोस्त मैंने बनाए है, जो रिश्ता मेरा बना है लोगों और फैंस के साथ, मैं उसके लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा. मैं सिर्फ एक प्लेयर के तौर पर ही नहीं, एक इंसान के रूप में भी बेहतर हुआ हूं. मैं यहां एक युवा की तरह आया था, जिसकी आंखों में बड़े सपने थे. हम एक साथ जीते और एक साथ हारे और एक साथ लड़े. इस टीम के साथ जुड़ा हर लम्हा मेरे दिल में बसा हुआ है. कहा जाता है कि हर अच्छी चीज का अंत होता है, लेकिन मुंबई इंडियंस टीम मेरे दिल में हमेशा बरकरार रहेगी. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल इतिहास में अब तक 92 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.33 की औसत और 153.91 की स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक ने 4 अर्धशतक भी ठोके हैं. उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 91 रहा. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 31.26 की औसत और 9.06 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट हासिल किए. मुंबई इंडियंस से हार्दिक पांड्या का पत्ता इसलिए कटा क्योंकि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन फ्लॉप रहा था और वो फिलहाल गेंदबाजी करने की हालत में नहीं दिख रहे हैं. मुंबई फ्रेंचाइजी अब हार्दिक का विकल्प तलाश कर रही है जो मेगा ऑक्शन में जाकर खत्म होगी।
03/12/2021
0
461
Less than a minute
You can share this post!