आस्ट्रेलिया से भगाए गए जोकोविच क्या अब फ्रेंच ओपन भी नहीं खेल पाएंगे…

 नोवाक जोकोविच

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की मुश्किलें पीछा नहीं छोड़ रही हैं…… हाल ही में वैक्सीन न लगवाने के कारण उन्हें आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस से बाहर कर दिया गया है अब खबर आ रही है कि फ्रांस भी आस्ट्रेलिया की राह पर है और फ्रेंच ओपन से भी नोवाक का पत्ता कटने वाला है। दरअसल, फ्रांस में वैक्सीन को लेकर एक नया कानून बना है। इसके मुताबिक कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोंगो को ही सार्वजनिक स्थल पर जाने की इजाजत होगी। ऐसे में अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले जोकोविच एक और ग्रैंड स्लैम से बाहर हो सकते हैं। फ्रांस के खेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वैक्सीन पर इस नए कानून से किसी को छूट नहीं दी जाएगी। रविवार को ही यह कानून लागू हुआ है। इसके मुताबिक वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट होने पर ही लोगों को होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, सिनेमा और ट्रेन में बैठने की इजाजत दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि जल्द ही लोगों को वैक्सीन पास भी दिया जाएगा। यह हेल्थ पास की तरह होगा। इसती तैयारी हमने शुरू कर दी है। यह नियम आम लोगों के साथ-साथ पेशेवर खिलाड़ियों पर भी लागू होगा। फ्रांस के खेल मंत्रालय ने कहा कि रोलैंड गैरोस में होने वाले फ्रेंच ओपन में अभी समय है। यह मई में होना है। तब तक हो सकता है स्थिति में बदलाव हो और अभी की तरह मामले सामने नहीं आएं। लेकिन फिलहाल इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। नियम लागू होने के बाद से फ्रांस में अभी फिलहाल सबसे पहले रग्बी चैंपियनशिप खेली जाएगी। इसमें फ्रांस इटली (6 फरवरी), आयरलैंड (12 फरवरी) और इंग्लैंड (19 मार्च) की मेजबानी करेगा। इसके बाद 22 मई से फ्रेंच ओपन खेला जाएगा। 34 साल के जोकोविच इसके डिफेंडिंग चैंपियन हैं। पिछले साल फाइनल में उन्होंने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को पांच सेट तक चले मैच में 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया था। जोकोविच फिलहाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं। तीनें ने 20-20 बार ग्रैंड स्लैम जीता है। जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के बादशाह हैं और इस टूर्नामेंट में खेलने पर वह इन सब से आगे निकल सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। जोकोविच नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके हैं। नडाल के पास दोनों को पीछे छोड़ने का मौका है। फेडरर घुटने की सर्जरी की वजह से ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेल रहे हैं। वहीं, दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के ऑस्ट्रेलियन ओपेन में खेलने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने टूर्नामेंट खेलने देने की जोकोविच की अपील खारिज कर दी। अब उन्हें वापस सर्बिया लौटना होगा। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दूसरी बार जोकोविच का वीजा रद्द किया था और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था, जिसके खिलाफ सर्बियाई खिलाड़ी ने अदालत में अपील की थी। ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉक ने जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द करते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में जोकोविच की उपस्थिति से ऑस्ट्रेलियाई समुदाय में टीकाकरण विरोधी भावना बढ़ सकती है। ऑस्ट्रेलिया में पहले ही कोरोना के टीके के खिलाफ कई रैलियां और विरोध हुए हैं। इनकी संख्या और इनमें भीड़ बढ़ने से कम्युनिटी ट्रांसमिशन फैल सकता है। जोकोविच एक रुतबे वाले व्यक्ति हैं और लोगों के बीच उनका खासा प्रभाव है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्होंने जिस तरह का व्यवहार किया, उससे ऑस्ट्रेलिया में उनकी उपस्थिति अन्य लोगों को कोरोना गाइडलाइन न मानने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है। जोकोविच 16 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव आए थे और इसलिए अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है।

Related Articles