
दुबई/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल के दूसरे चरण का शुभारंभ आज यानी 19 सितंबर से दुबई में शुरू होने जा रहा है। इस रोमांच का पहला मुकाबला धोनी और रोहित शर्मा के धुरंधरों के बीच होने जा रहा है… देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारता है। .. गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले चरण के लिये चोटिल मोहसिन खान की जगह अपनी मुख्य टीम में तेज गेंदबाजी आल राउंडर रूश कलारिया को शामिल किया. कलारिया मुंबई इंडियंस टीम के साथ ‘बैक-अप’ खिलाड़ी के तौर पर अबुधाबी गये थे और इस 28 साल के खिलाड़ी ने अपना पहला आईपीएल अनुबंध भी हासिल कर लिया. कलारिया 2012 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. वह 2012 में पदार्पण के बाद से घरेलू क्रिकेट में गुजरात के अहम खिलाड़ी रहे हैं. कलारिया को शनिवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान टीम में शामिल किया गया. आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा, जबकि पहला क्वालिफायर 10 अक्टूबर को दुबई में आयोजित होगा, जबकि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर क्रमश 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 के प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ टॉप पर है. उसने 8 में में से 6 मैचों में जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. उसके 10 अंक हैं. उसे 7 मैचों में से 5 में जीत मिली थी।