
नई दिल्ली। अमेरिका की कोको गॉफ ने सात डबल फॉल्ट पर काबू पाते हुए शनिवार को जैस्मीन पाओलिनी को हराया और अब वुहान ओपन के फाइनल में खिताब के लिए हमवतन जेसिका पेगुला से भिड़ेंगी। पेगुला ने टूर्नामेंट में शीर्ष रैंकिंग वाली आर्यना सबालेंका का विजय रथ रोक दिया। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज 21 साल की गॉफ ने शनिवार को सात-से-पांच के ब्रेक में जीत हासिल करते हुए पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी पाओलिनी को 6-4, 6-3 से हराया। यह मौजूदा सत्र में पाओलिनी के खिलाफ चार मैचों में गॉफ की पहली जीत है।
अमेरिका की 31 साल की पेगुला ने वुहान ओपन में सबालेंका की 20 मैचों से चले आ रहे जीत के रथ को 2-6, 6-4, 7-6 से हराकर रोका। पहला सेट गंवाने के बाद छठी रैंकिंग की खिलाड़ी तीसरे सेट में 2-5 से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने लगातार चार गेम जीत कर शानदार वापसी की।