यरूशलम मास्टर्स के विजेता बने अर्जुन

अर्जुन

यरूशलम। ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यरूशलम मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। एरिगेसी ने फाइनल में पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को हराया और विजेता बनने में सफल रहे। इन दोनों खिलाड़ियों ने शुरुआती रैपिड गेम ड्रॉ किए। इसके बाद एरिगेसी ने पहले ब्लिट्ज टाईब्रेक मैच में सफेद मोहरों से जीत हासिल कर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।

22 वर्षीय एरिगेसी दूसरे ब्लिट्ज मुकाबले में भी जीत हासिल करने के करीब पहुंच गए थे लेकिन आखिर में उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा, लेकिन यह उनके लिए 2.5-1.5 से मुकाबला और खिताब जीतने के लिए पर्याप्त था। एरिगेसी ने बाद में कहा, यह जीत आसान नहीं थी। मेरे सामने कई चुनौतियां थी और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी नहीं कर पाया। इसके बावजूद खिताब हासिल करके मैं बहुत खुश हूं। आज के दोनों मुकाबले (पीटर स्विडलर और फिर आनंद के खिलाफ) काफी तनावपूर्ण रहे। आनंद सर के खिलाफ पहले गेम में हम दोनों ने मौके गंवाए। लेकिन मुझे लगता है कि ब्लिट्ज में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। एरिगेसी ने सेमीफाइनल में रूस के ग्रैंडमास्टर पीटर स्विडलर को, जबकि आनंद ने विश्व ब्लिट्ज चैंपियन इयान नेपोमनियाची को हराया था।

Related Articles