सबालेंका को हराकर एनिसिमोवा सेमीफाइनल में

सबालेंका

लंदन। अमेरिका की 23 साल की अमांडा एनिसिमोवा और पोलैंड की इगा स्वियातेक के बीच विंबलडन टेनिस का महिला एकल का फाइनल खेला जाएगा। 30 डिग्री तापमान के बीच एनिसिमोवा ने दुनिया की नंबर-एक बेलारूस की एरिना सबालेंका को दो घंटे 36 मिनट में 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्वियातेक ने बेलिंडा बेनचिच को एक घंटा 12 मिनट में 6-2, 6-0 से हराया। पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्वियातेक पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची हैं। क्लेकोर्ट की विशेषज्ञ इससे पहले कभी ऑल इंग्लैंड क्लब में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ी थीं। इगा ने पहले सेट में दो बार और दूसरे सेट में 3 बार बेलिंडा की सर्विस तोड़ी।

इगा स्वियातेक ने बेनचिच पर जीत के बाद कहा, ‘टेनिस मुझे लगातार चौंकाता रहता है। मुझे लगता था कि मैंने सब कुछ झेल लिया है। हालांकि, मैं युवा हूं। मुझे लगता था कि मैंने कोर्ट पर सब कुछ अनुभव कर लिया है, लेकिन मुझे घास पर अच्छा खेलने का अनुभव नहीं था। ऐसा पहली बार हुआ है।’ किसी मेजर फाइनल में स्वियातेक का रिकॉर्ड 5-0 का है। यानी अब तक वह जितने भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं, जीती हैं। इनमें फ्रेंच ओपन के क्ले कोर्ट पर चार फाइनल, यूएस ओपन के हार्ड कोर्ट पर एक फाइनल शामिल हैं। हालांकि, विंबलडन में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। इससे पहले वह विंबलडन में सिर्फ क्वार्टर फाइनल तक पहुंच पाईं थीं। स्वियातेक को कहीं भी खिताब जीते हुए एक साल से ज्यादा बीत चुका है। पिछले साल अक्तूबर में पोलैंड की 24 वर्षीय स्वियातेक ने सबालेंका को शीर्ष रैंकिंग गंवा दी थी। इस टूर्नामेंट में उनकी वरीयता आठवीं है। शनिवार को महिला एकल का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह लगातार आठवीं बार होगा जब विंबलडन को कोई नई महिला चैंपियन मिलेगी।

13वीं वरीयता प्राप्त एनिसिमोवा का जन्म न्यू जर्सी में हुआ और वह फ्लोरिडा में पली-बढ़ीं। यह उनका किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में दूसरा सेमीफाइनल था। इससे पहले वह 17 साल की उम्र में 2019 फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई थीं। सबालेंका के खिलाफ दो घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले को जीतने के बाद एनिसिमोवा ने कहा, ‘अभी यह सच नहीं लग रहा है। मैं कोर्ट पर काफी मेहनत कर रही थी। मुझे नहीं पता कि मैंने मैच कैसे जीत लिया।’ एनिसिमोवा ने मई 2023 में यह कहते हुए प्रोफेशनल टेनिस से ब्रेक लिया था कि वह लगभग एक साल से मानसिक स्वास्थ्य की परेशानी से जूझ रही हैं। अब 23 साल की हो चुकीं एनिसिमोवा पहले की तरह ही अच्छा खेल रही हैं। उनके तीखे ग्राउंडस्ट्रोक, खासकर बैकहैंड साइड पर, किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह मजबूत और सहज हैं। खिताबी मुकाबले में चाहे जो भी हो, अगले सप्ताह उनका पहली बार डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचना तय है।

Related Articles