बिच्छू राउंडअप/विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए नीरज चोपड़ा समेत लगभग 15 भारतीय दावेदार

  • रवि खरे
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए नीरज चोपड़ा समेत लगभग 15 भारतीय दावेदार
अगले महीने टोक्यो में होने वाली एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में लगभग 15 भारतीय खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है, जबकि हंगरी में 2023 विश्व चैंपियनशिप में देश के 28 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। बुडापेस्ट में 2023 में हुए विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण जीता था। 28 अगस्त को भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन टीम चयन को लेकर बैठक करेगा। देश के रिले दौड़ के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद नहीं होने के कारण, विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाले भारतीयों की संख्या में कमी आई है। भारत ने 2023 में पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले के लिए सात धावक नामित किए थे और चौकड़ी ने तत्कालीन एशियाई रिकॉर्ड कायम किया था। इस चौकड़ी ने पांचवां स्थान हासिल किया था। पिछले सत्र की तरह टोक्यो में भी पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में कम से कम तीन भारतीयों के प्रतिस्पर्धा करने की संभावना है। रविवार को चेन्नई में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले रोहित यादव अगर विश्व रैंकिंग कोटा में आगे बढ़ते हैं तो यह संख्या बढक़र चार हो सकती है। चोपड़ा को गत चैंपियन होने के नाते वाइल्ड कार्ड मिल चुका है, रविवार को विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफिकेशन की अंतिम तिथि के अनुसार सचिन यादव और यशवीर सिंह 36 एथलीटों की सूची में हैं।

बुलंदशहर में हाईवे पर कंटेनर ने ट्रॉली में मारी टक्कर, आठ की मौत और 45 घायल
यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया इलाके के घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रॉली सवार श्रद्धालुओं में से आठ की मौत हो गई और 45 लोग घायल हैं। मौके पर डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के अरनिया थाना इलाके स्थित घटाल गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली सवार सभी श्रद्धालु इधर-उधर जा गिरे। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन, एंबुलेंस और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।  कैलाश अस्पताल में 29 लोग, मुनी सीएचसी में 18, दस को जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें कैलाश अस्पताल में चिकित्सकों ने दो बच्चे समेत छह लोगों और मुनी सीएचसी में दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य लोगों का उपचार शुरू कर दिया गया है।

ओडिशा में बिना मेडिकल डिग्री कराया प्रसव, मां-बच्चे की मौत
ओडिशा के गंजम जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक नर्सिंग होम के मालिक ने बिना मेडिकल डिग्री के ही एक महिला का प्रसव करा दिया, जिससे महिला और नवजात शिशु की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि बिना मेडिकल डिग्री के प्रसव कराने के आरोप में नर्सिंग होम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।  पुलिस के अनुसार, जिले के डेंगौस्ता निवासी मंगुलु चरण प्रधान (35) ने दो एएनएम के साथ मिलकर 11 मई को नर्सिंग होम में महिला का प्रसव कराया था, जबकि इस दौरान नर्सिंग होम में कोई भी पंजीकृत डॉक्टर मौजूद नहीं था।  दिगापहांडी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार पात्रा ने बताया कि इस संबंध में मृतका के पति कोराखंडी निवासी बाबू नायक ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी शिकायत के अधार पर नर्सिंग होम के मालिक आरोपी प्रधान को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जीएसटी रिफॉर्म से सरकार को 40,000 करोड़ का घाटा… पर जनता को होंगे ये फायदे
केंद्र सरकार वस्तु एवं सेवा कर में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है, जिससे करीब 40,000 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान की आशंका है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, जीएसटी की नई संरचना से केंद्र और राज्य सरकारों की आय पर असर पड़ेगा। जीएसटी सचिवालय के अधिकारियों की फिटमेंट कमेटी ने इस नुकसान का मसौदा तैयार किया है। नई जीएसटी व्यवस्था में कर प्रणाली को सरल करने के लिए दो दरें, 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत, लागू करने का प्रस्ताव है। साथ ही, सिगरेट और तंबाकू जैसे सिन गुड्स पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इसके अलावा, ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म से जीएसटी और टीडीएस कलेक्शन में केंद्र को लगभग 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, क्योंकि हाल ही में इस तरह की गतिविधियों पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है और इस संबंध में कानून भी बन चुका है। अधिकांश सेवाओं में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन आम लोगों को राहत देने के लिए हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी हटाने का प्रस्ताव है।

Related Articles