विनेश फोगाट स्पेन ग्रां प्री के फाइनल में पहुंची

विनेश फोगाट

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी भारत की शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं की 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं। विनेश को बुधवार को आखिरी समय में शेंगेन वीजा मिला था और उन्होंने बिना किसी परेशानी के तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल में विनेश का सामना पूर्व में रूस की खिलाड़ी रही मारिया तियुमेरेकोवा से होगा। 29 वर्षीय विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता ने पहले क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को अंकों के आधार पर 12-4 से हराया। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता कनाडा की मैडिसन पार्क्स के खिलाफ जीत दर्ज की।सेमीफाइनल में, विनेश ने एक अन्य कनाडाई केटी डचक को अंकों के आधार पर 9-4 से हराया। स्पेन में अपने प्रशिक्षण-सह-प्रतियोगिता कार्यकाल के बाद, विनेश पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए 20-दिवसीय प्रशिक्षण के लिए फ्रांस जाएंगी।

Related Articles