कालाबुरगई। भारत के रामकुमार रामनाथन ने ऑस्टि्रया के डेविड पिचलर को सीधे सेटों में हराकर पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। यह 57 दिनों के अंदर उनका तीसरा आईटीएफ खिताब है। पिछले हफ्ते उन्होंने आईटीएफ मुंबई ओपन जीता था।
पिचलर के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 64 मिनट में 6-2, 6-1 से जीत हासिल की। भारतीय डेविस कप टीम के सदस्य को 3200 डॉलर (लगभग 2.66 लाख रुपये) और 25 एटीपी अंक मिले। राम ने कहा लगातार दो खिताब जीतना अच्छा रहा। पिछले दो हफ्तों में मैंने अपना श्रेष्ठ खेल दिखाया है। यह कोर्ट मेरे अनुकुल नहीं था लेकिन मैंने इसको अपने अनुरूप ढाला।