नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के बाद वापसी करने में कामयाब तो हुए, लेकिन वह मैच फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी में रफ्तार तो है, लेकिन बल्लेबाज उनसे खौफ नहीं खा रहा है। उनकी गेंदबाजी फीकी नजर आ रही है और इस मेगा इवेंट में तीन मैच खेल चुके पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज को सिर्फ एक विकेट मिला है। घुटने की चोट के कारण लगभग तीन महीने बाहर रहे शाहीन अफरीदी ने भी माना है कि चोट के बाद वापसी करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना आसान नहीं है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण वह एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले सके थे और इंग्लैंड रिहैब के लिए गए थे।
नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच के बाद शाहीन अफरीदी ने कहा, ”तीन महीने बाद ऐसी चोट से वापसी करना आसान नहीं है। भगवान किसी को इस तरह की चोट से ना गुजारे, लेकिन जिन्हें ये चोट लगती है उन्हें पता है कि ये कितना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा, ”मैं अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरी स्पीड पहले जैसी ही है। औसत स्पीड 135-140 kph के बीच थी। मैं फुल फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। मैच फिटनेस अलग है। जब आप तीन महीने बाद वापसी करते हैं, तो तुरंत पूरा एफर्ट डालना कठिन होता है।”