भारत-पाकिस्तान मैच से हटे बादल……मेलबर्न में आसमान साफ……. कल होगा घमासान…

भारत-पाकिस्तान

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को होने वाली भिड़ंत देखने वालों के लिए अच्छी खबर है…… जैसी कि आशंका जताई जा रही थी कि इस दिल मेलबर्न में भारी बारिश हो सकती है…. लेकिन आशंका के यह बादल अब छंट गए हैं….. मेलबर्न का मौसम कल साफ रहने वाला है और एक महामुकाबले में रोड़े बने बादल छंट रहे हैं। दरअसल, ताजा वेदर रिपोर्ट की मानें तो रविवार को होने वाली बारिश की संभावना अब महज 20 फीसदी बची है। यहां तक कि शनिवार को भी मेलबर्न का मौसम साफ रहा है और रविवार को भी ज्यादा समय तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, शाम के समय बारिश की संभावना है, लेकिन माना जा रहा है कि मुकाबला पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। यहां तक कि कप्तान रोहित शर्मा ने भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 मैच के छोटा होने पर कहा, वैसे तो हर कोई 40 ओवर का मैच देखना चाहता है, क्योंकि सभी फैंस 20-20 ओवर का मैच देखने के लिए टिकट खरीदते हैं, लेकिन हम इसके लिए भी तैयार हैं कि मैच 10-10 ओवर का हो या इससे भी छोटा हो, क्योंकि हर टीम मैच खेलना चाहती है।

Related Articles