
नई दिल्ली। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी शनिवार को डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से हारकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। एशियाई खेलों के चैंपियन तथा हांगकांग सुपर 500 और चाइना मास्टर्स सुपर 750 के फाइनल में जगह बनाने वाले सात्विक और चिराग ने पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी की।
भारतीय जोड़ी निर्णायक गेम के अंतिम चरण में फीकी पड़ गई और 2021 के विश्व चैंपियन के खिलाफ 68 मिनट तक चले मुकाबले में 21-23, 21-18, 16-21 से हार गई। इस मुकाबले में तेज गति से आदान-प्रदान और तेज रैलियों का मुकाबला देखने को मिला। सात्विक और चिराग के बाहर होने के साथ ही 950,000 अमेरिकी डॉलर इनामी टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया।
