भारतीय खिलाड़ियों ने अमेरिका को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

भारतीय

नई दिल्ली। भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने विश्व विश्वविद्यालय खेलों (डब्ल्यूयूजी) में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मिश्रित टीम ने अमेरिका को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, वैष्णवी अदकर भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने अमेरिका को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जिसमें उनका मुकाबला मलेशिया से होगा जिससे वे देश के लिए पदक पक्का करने से एक कदम दूर हैं।

सतीश करुणाकरण और वैष्णवी खाडेकर की मिश्रित युगल जोड़ी ने आर्थर ली और कैटेलिन न्गो को 13-15, 15-3, 15-12 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। सनीथ दयानंद ने रयान मा को 15-8, 10-15, 15-7 से हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। उभरती हुई महिला एकल खिलाड़ी देविका सिहाग हालांकि एला लिन से 11-15, 20-21 से हार गईं जिससे स्कोर 2-1 हो गया। सनीथ दयानंद और सतीश करुणाकरण की पुरुष युगल जोड़ी ने आंद्रे चिम और सैमुअल वेल्स ली को 15-9, 15-9 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टेनिस में 20 वर्षीय वैष्णवी अदकर को फिनलैंड की वेनला एलिसा अहती को 6-2, 6-4 से हराकर प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश करने में ज़्यादा परेशानी नहीं हुई।

Related Articles