पाकिस्तान से छिनी पुरुष राष्ट्रीय लीग की मेजबानी

 राष्ट्रीय लीग

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सेंट्रल एशिया वॉलीबॉल एसोसिएशन (कावा) ने पुरुष राष्ट्रीय लीग को किर्गिस्तान में कराने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी देते हुए कावा ने बताया था कि कुछ देशों ने पाकिस्तान की यात्रा करने की अनिच्छा जताई है।

पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 29 मई से चार जून तक होना था। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच कई टीमों ने पाकिस्तान की यात्रा करने की अनिच्छा जताई, जिसके बाद कावा ने 18-25 जून के बीच टूर्नामेंट को किर्गिस्तान में कराने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह निर्णय 25 अप्रैल को नेपाल में हुई आम वार्षिक बैठक में लिया गया।

Related Articles