हरियाणा की पलक ने क्वालिफाइंग इवेंट में जीता कांस्य

नई दिल्ली। हांगझोऊ एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पलक ने शूटिंग में देश को 20वां ओलंपिक कोटा दिलाया है। पलक ने रियो डि जेनेरियो (ब्राजील) में खेली जा रही अंतिम ओलंपिक क्वालिफाइंग इवेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल का कांस्य पदक जीता। वहीं संयम पांचवें स्थान पर रहीं।

आर्मेनिया की एल्मीरा कारापेत्यान ने स्वर्ण और थाईलैंड की कमोनलाक साएंचा ने रजत और ओलंपिक कोटा जीता। पलक और संयम ने शनिवार को 578 का समान स्कोर कर इस इवेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि फाइनल में पलक और संयम दोनों पिछड़ी हुई चल रही थीं, लेकिन दोनों ने बाद में वापसी की।

हंगरी की वेरोनिका मेजर एक समय में आगे चल रही थीं, लेकिन बाद में वह पिछड़ गईं, जिसका फायदा पलक को मिला। 19वें शॉट में पलक ने .6 अंक की मेजर पर बढ़त बना ली और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गईं, जबकि संयम को पांचवें स्थान पर बाहर होना पड़ा। तीसरे और चौथे स्थान के मुकाबले में मेजर 10 का निशाना लगाने से चूक गईं, जिससे पलक कांस्य जीतने में सफल रहीं।

Related Articles