
हाथ जोडक़र गुस्से में खूब सुनाई खरी खोटी
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पिछले काफी दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। सांस लेने में हो रही तकलीफ की वजह से 1 नवंबर को उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद 12 नवंबर को एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया। एक्टर फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनका घर में ही इलाज चल रहा है। इस बीच सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो पैपराजी को देख बुरी तरह भडक़े और वीडियो बनाने को लेकर एक्टर ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई।
पैपराजी पर बुरी तरह भडक़ें सनी: धर्मेंद्र की खराब तबीयत के बीच 13 नवंबर की सुबह-सुबर सनी देओल को स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्टर बेहद ही कैजुअल आउटफिट में नजर आए और उनका चेहरा उतरा हुआ था। फिर जैसे ही सनी ने पैपराजी को अपने सामने देखा तो एक्टर बुरी तरह भडक़ गए। उन्होंने गुस्से में कहा- आप लोगों को शर्म आनी चाहिए, आप के घर में मां-बाप है, आपके बच्चे हैं और वीडियो बनाए जा रहे हो। शर्म नहीं आती। इस दौरान एक्टर का चेहरा बेहद ही गुस्से में था और उन्होंने अपने हाथ जोड़े हुए थे। बता दें, दो दिन पहले जब धर्मेंद्र अस्पताल में एडमिट थे तो सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें उडऩे लगी थी।
