
- एमडी ड्रग का मामला: आरोपी शाहवर को भेजा जेल, यासीन का निकाला जुलूस
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। इम ब्रांच के हत्थे चढ़ा यासीन अहमद उर्फ मछली एमडी ड्रग्स के साथ हथियारों की तस्करी करता था। उसने दोस्त जगदीश सिंह बैस उर्फ जग्गा को कट्टा बेचा था। पुलिस ने आरोपी जग्गा को गिरफ्तार कर कट्टा और गांजा बरामद किया है। इसका खुलासा यासीन से पूछताछ और मोबाइल में मिली चैट से हुआ है। आरोपी यासीन और जग्गा के बीच एमडी ड्रग की सप्लाई को लेकर चैट मिली है। जग्गा, 30 फीसदी कमीशन पर ड्रग की सप्लाई करता था। हर डिलीवरी के बाद उसे कमीशन मिलता था। उसका शहर के बड़े पब और होटलों में उठना बैठना था। वहीं पुलिस अंश चावला से पूछताछ कर रही है। दो दिन से पुलिस ने उसे हिरासत में ले रखा है। इधर, आरोपी शाहवर मछली की रिमांड खत्म होने पर उसे रविवार को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ड्रग पैडलर की तलाश में यासीन को साथ लेकर राजस्थान गई पुलिस की टीम वापस लौट आई है। पुलिस वहां से खाली हाथ आई है। 30 तक यासीन को रिमांड पर लेने के बाद उसके घर की सर्चिग की गई। शनिवार के बाद रविवार को भी बुधवारा स्थित घर की सर्चिग की गई। इसके बाद उसका इलाके में जुलूस निकाला गया। बताया गया है कि यासीन के घर से पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले हैं। मैकबुक में ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई को लेकर चैट मिली है।
देशी कट्टा और गांजा मिला
यह मामला अब ड्रग्स से हथियारों की तस्करी से जुड़ गया है। सोशल मीडिया पर भी आरोपी यासीन के कई वीडियो हथियारों के साथ मिले है। इसके आधार पर पुलिस जगदीश सिंह उर्फ जग्गा (31) निवासी राजवैद सोसायटी नीलगिरि कॉलोनी कोलार रोड तक पहुंची। उसके पास से पुलिस ने 22 की दो नाली देशी कट्टा व गांजा बरामद किया है।
ये आरोपी हो चुके गिरफ्तार
– आरोपी यासीन अहमद उर्फ मिंटू उर्फ मछली: गिरोह का मास्टरमाइंड है। राजस्थान से ड्रग लाता था। ड्रग की खुराक देकर लड़कियों से पब व पार्टी में ड्रग सप्लाई करवाता था। हथियार की तस्करी की।
– आरोपी शाहवर मछली: यासीन का चाचा है। भतीजे यासीन के साथ कामों में सपोर्ट करता था। ड्रग डिलीवरी के दौरान उसके गुर्गे सक्रिय रहते थे।
– आरोपी जगदीश सिंह उर्फ जग्गा: जग्गा, यासीन का करीबी दोस्त है। कमीशन पर ड्रग सप्लाई करता था। पब और होटलों में रोजाना उठना-
बैठना था।
– आरोपी सैफुद्दीन: यासीन के ड्रग लेकर सप्लाई करते थे। इनके पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
– आरोपी आशू उर्फ शाहरूख: यासीन से ड्रग लेकर दूसरों को सप्लाई करते थे। सैफुद्दीन के साथ यह भी गोविंदपुरा से गिरफ्तार हुआ था।
यासीन का दोस्त है जग्गा
आरोपी जग्गा प्रापर्टी का काम करता है। बताया गया है कि यासीन का करीबी दोस्त है। पुलिस ने आरोपी जगदीश के खिलाफ आम्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच अब तक मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो से पूछताछ की जा रही है।
एंजॉय के लिए देता था ड्रग
आरोपी यासीन पब और होटलों में लड़कियों से दोस्ती करता था। वह उनको महंगी कारों में घुमाता था। उन पर पैसा खर्च करता था। उन्हें बड़े पब और होटलों में फ्री इंट्री करवाता था। पार्टी में एंजॉय के लिए ड्रग देता था। नशे का आदी हो जाने पर उनसे ही ड्रग की सप्लाई करवाता था। इसके एवज में युवतियों को फ्री में नशा करने को मिलता था।