
- नया आलू 50 से मटरफली 80 से 60 रुपए 100 रुपए किलो
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। सीजनली सब्जियों को आवक होने के बावजूद सदों में सब्जियों की कीमतों में गर्मी बढ़ी हुई। टमाटर के भाव सुनकर जहां लोग तिलमिला रहे है कहीं अन्य हरी सब्जियां 30 रुपए किलो के ऊपर के भाव पर ही बिक रही है। पुरानी आलू और प्याज के भाव ने आम उपभोक्ता को राहत दिए हुए है, लेकिन नई आलू के भाव आंखे तरेर रही है।
राजधानी के करौंद स्थित थोक सकती मंडी में सब्जियों के आवक गत वर्ष इन्हीं दिनों की अपेक्षा कम है क्योंकि भारी और बेमौसम बरसात से सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचाया, जिसके चलते गत वर्ष की तुलना इस सीजन में सब्जियों की आवक कम और भाव ऊंचे हैं। थोक सब्जी व्यापारी राजेन्द्र सैनी और मो. सलीम ने बताया कि बोक सब्जी मंडी प्रांगण में करीब 70 से 80 पिकअप सब्जियों की आवक है। तो वहीं आलू, प्याज कारोबारी जावेद रकीब के अनुसार पुराना आलू यूपी से आ रहा है। मंगलवार को पुराने आलू की आवक 10 से 11 हजार कट्टे को रही है जो कि 10 से 14 रुपए किली के भाव बिका। जावेद रकीच ने बताया कि मंडी में नई आलू की भी आवक हो रही है जो कि इंदौर क छपड़ा से और छिदवाड़ा से आ रहा है। छिंदवाड़ा से 200 कट्टा आलू की आवक है तो छपड़ा में 100 कट्टा नए आलू की आवक हुई। नया आलू मंडी में 30 से 35 रुपए किलो क्यानिटीनुसार के भाव विका। जावेद रकीब ने बताया कि सर्दी के सीजन में लहसुन की हालत खस्ता है। मंडी में लहसुन के थोक भाव क्वालिटीनुसार 30 से 45 रुपए किलो बोला गया। इसकी आवक 1500 से 2000 कट्टे की रही। टमाटर कारोबारी राजेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि आमतौर पर इन दिनों हरी सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन इस बार स्थिति पूरी तरह अलग है। सेब्जियों के भाव की पोजीशन टाइट बनी हुई है। रोजमर्रा में उपयोग होने वाली सब्जियां महंसी होने से उपभोक्ताओं का रसोई बजट बिगड़ा हुआ। किसानों और व्यापारियों का अनुमान था कि सदीं बढऩे के साथ सब्जियों की आपूर्ति बेहतर होगी, लेकिन बारिश से फसलों को हुआ नुकसान अब भी बाजार की प्रभावित कर रहा है। उन्होंने बताया कि महंगाई से टमाटर लाल है। स्थानीय मंडी में टमाटर 800 से 1100 रुपए कैरेट वानी 40 से 45 रुपए किलो के भाव बिक रहा है। टमाटर की आवक माहाराष्ट्र से और आसपास के ग्रामीण अंचल जिलों से हो रही है। उन्होंने बताया कि बेमौसम बारिश की बदौलत फिलहाल टमाटर की पैदावार कम निकल रही है जिसके चलते टमाटर के भवि ऊंचे बने हुए है। तो फुटकर हाट बाजारी में क्षेत्रवार 60 से 80 रुपए प्रति किलों के भाव पर बेचा जा रहा है।
अगले 2 सप्ताह में दाम घटने की उम्मीद
इन दिनों बाजार में कई सब्जियों की कीमतें उपभोक्ताओं को परेशान कर रही हैं। हाट बाजारों में पुराना आलू 25 रुपये किलो, नया आलू 50 रुपये किलो, देसी प्याज 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है। विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के कारण फसल काफी प्रमावित हुई है, जिस वजह से अमी दाम में गिरावट की संभावना कम है। हालांकि खेतों में नई पैदावार बढ़ रही है और अगले दो-तीन सप्ताह में सब्जियों की आपूर्ति सामान्य होने पर कीमतें घटने की उम्मीद है। उपभोक्ताओं के अनुसार सब्जियों के ऊंचे दामों से रसाई का बजट गड़बड़ाया हुआ है। पहले बाजार से ज्यादा सब्जी खरीद लेते थे, लेकिन अब खरीदारी कम कर दी है। सब्जियों के दाम कम होने चाहिए।
थोक बाजार में सब्जियों के दाम (प्रति किलो)
सब्जी का नाम कीमत
पुराना आलू 10 से 14 रुपए
नया आलू 30 से 35 रुपए
प्याज 4 से 7 रुपए
फूलगोभी 20 से 25 रुपए
पत्ता गोभी 14 से 15 रुपए
पालक साग 10 से 15 रुपए गड्डी
लाल साग 10 से 15 रुपए गड्डी
मूली 5 से 6 रुपए गड्डी
मेथी साग 10 से 15 रुपए गड्डी
चना साग 60 से 80 रुपए किलो
सेम 30 से 35 रुपए किलो
धनिया पत्ता 30 से 50 रुपए किलो
शिमला मिर्च 40 से 50 रुपए किलो
मटर फली 60 से 80 रुपए किलो
गाजर 25 से 30 रुपए किलो
कटहल 35 से 40 रुपए किलो
बैंगन 20 से 22 रुपए किलो
कह 14 से 15 रुपए किलो
भिंडी 50 से 60 रुपए किलो
फ्रेंचवीन 30 से 40 रुपए किलो
हरी मिर्ची 20 से 25 रुपए किलो
परवल 40 से 50 रुपए किलो
लौकी 25 से 30 रुपए किलो
गिलकी 30 से 40 रुपए किलो
करेला 35 से 40 रुपए किलो
बरबटी 30 से 40 रुपए किलो
हाट बाजार में फुटकर दाम (प्रति किलो) सब्जी का नाम कीमत
पुराना आलू 20 से 25 रुपए
नया आलू 50 से 60 रुपए
प्याज 15 से 25 रुपए
फूलगोभी 50 से 60 रुपए
पत्ता गोभी 30 से 40 रुपए
पालक साग 20 से 30 रुपए गड्डी
लाल साग 20 से 30 रुपए गड्डी
मूली 30 से 40 रुपए गड्डी
मेथी साग 20 से 30 रुपए गड्डी
चना साग 120 से 140 रुपए किलो
सेम 60 रुपए किलो
घनिया पत्ता 60 से 80 रुपए किलो
शिमला मिर्च 60 से 70 रुपए किलो
मटर फली 80 से 100 रुपए किलो
गाजर 50 से 60 रुपए किलो
कटहल 60 रुपए किलो
बैंगन 50 से 60 रुपए किलो
कडू 30 रुपए किलो
भिंडी 60 से 80 रुपए किलो
फ्रेंचबीन 60 से 80 रुपए किलो
हरी मिर्ची 60 से 70 रुपए किलो
परवल 60 से 60 रुपए किलो
लौकी 30 से 40 रुपए किलो
गिलकी 40 से 60 रुपए किलो
करेला 50 से 60 रुपए किलो
बरबटी 50 से 60 रुपए किलो
