- ईओडब्ल्यू को छापे में मिली पौने 7 करोड़ की प्रॉपर्टी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम द्वारा मंगलवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश प्रसाद सरवटे के जबलपुर स्थित घर से टाइगर की खाल भी बरामद की गई है। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसने बुधवार को डिप्टी कमिश्नर सरवटे के खिलाफ वन अपराध के तहत केस भी दर्ज कर लिया है। सरवटे के ठिकानों पर बुधवार को दूसरे दिन भी सर्च की कार्रवाई जारी रही। अब तक उसके ठिकानों से 6 करोड़ 75 लाख 72 हजार 295 की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है, जबकि उनकी नौकरी के द्वारा आय केवल 1 करोड़ 56 लाख 99 हजार रुपए पाई गई है। सरवटे के जबलपुर में आधारताल स्थित पैतृक मकान से 19 लाख 998 का सामान और 45 लाख 53 हजार 918 रुपए के अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं इसके अलावा सागर स्थित निवास से 2. लाख 80 हजार 102 का सामान मिला है। सरवटे और उनकी मां के संयुक्त नाम पर एसबीआई के बैंक लॉकर में 18 लाख 41 हजार 653 के सोने और चांदी के जेवर मिले हैं। जबलपुर के शंकरशाह नगर स्थित आवास से मिली 56 बोतल महंगी विदेशी शराब को जब्त कर जबलपुर के थाना गोरखपुर को सौंपा गया है, जहां आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है । इसके अलावा सरवटे के भोपाल में कोरलवुड स्थित आलीशान फ्लैट को सील कर दिया गया है, क्योंकि वहां कोई कब्जाधारी उपस्थित नहीं था।
तीन अलग-अलग केस दर्ज
ईओडब्ल्यू के डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर जब्त किए गए दस्तावेजों, आभूषणों, बैंक खातों और नकद राशि से संबंधित सर्च में अब तक 6.75 करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी मिल गई है। जो उसकी वैध आय से पांच गुना अधिक है। डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम धारा 13 (1) (बी) और 13(2) के तहत केस दर्ज किया है। दूसरा केस वन विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत जबलपुर वन विभाग ने दर्ज किया है, जबकि जबलपुर के ही गोरखपुर थाना पुलिस ने महंगी शराब को लेकर आबकारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस छापे की जानकारी आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त और प्रमुख सचिव को भी भेज दी गई है।