- दिल्ली बैठक को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने स्वीकार किया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन अभी पूरी तरह से मजबूत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चाहती है कि राज्य में संगठन जल्द पूरी तरह से खड़ा हो जाए, जिससे अगले चुनाव की प्रभावी तरीके से तैयारी की जा सके। गौरतलब है कि कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुधवार को पार्टी की अहम बैठक होगी, जिसमें मध्य प्रदेश संगठन को लेकर मंथन किया जाएगा। इस बैठक को लेकर प्रदेश में जहां सियासी बयान शुरु हो गए है। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार के अलावा राज्य के दूसरे बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक को लेकर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस आलाकमान मध्यप्रदेश की राजनीति और संगठन की स्थिति पर लगातार अलर्ट मोड में है। जितनी जल्दी कांग्रेस संगठन मजबूत ढांचे बदलेगा, उत्तनी ही बेहतर चुनावी तैयारी संभव होगी। सिंघार ने कहा, हम जितनी जल्दी संगठन बनाएंगे, उतनी ही मजबूती से चुनाव की तैयारी कर पाएंगे। हालांकि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय हैं और जमीन पर काम कर रहे हैं।
लाइव प्रसारण से क्यों डरती हैं सरकार
सिंघार ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यही है कि भाजपा सरकार विधानसभा की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट क्यों नहीं कराना चाहती। जब देश के छोटे-छोटे राज्य अपनी विधानसभा की कार्यवाही जनता को सीधे दिखा सकते हैं, तो मध्यप्रदेश में किस बात का डर है? भाजपा सरकार घबराई हुई है, क्योंकि लाइव टेलीकास्ट में उसका असली चेहरा जनता के सामने आ जाएगा। जनता से वोट और सदन में झूठ-इस दोहरे चरित्र के उजागर होने से ही भाजपा डरती है। यूजीसी के नए नियमों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कानून/गाइडलाइंस बनाते समय सरकार को सभी वर्गों की राय लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सरकार भू-अर्जन के नाम पर समितियाँ बना रही है, जिनमें कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। इससे यह आशंका पैदा होती है कि कानून आम जनता के हित में बनेगा या फिर जमीन लूटने का रास्ता खोलेगा। सिंघार के बयान पर सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि काग्रेस पार्टी पूरी तरह से अनुशासनहीनता और गुटबाजी में फंसी हुई है। स्थिति यह है कि कांग्रेस की बद से बदतर स्थिति हो चुकी है और पार्टी पूरी तरह से अंदरुनी कलह से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने-अपने गुर्गा को आगे बढ़ाने की राजनीति करती रही है। उनके नेता अपने निजी फायदे के लिए काम कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस कमजोर होती जा रही है।
खरगे-राहुल एमपी कांग्रेस के नेताओं के साथ करेंगे मीटिंग
दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आज एमपी कांग्रेस की एक अहम बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल एमपी कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर बाद तीन बजे से होने वाली इस बैठक में मनरेगा का नाम बदले जाने, एसआईआर में वोटर्स के नाम गलत तरीके से हटाए जाने और एमपी कांग्रेस के संगठन के विस्तार और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
राहुल बताएंगे संगठन में कैसे काम कराना है: संगठन सृजन अभियान के तहत 5 महीने पहले अगस्त में एमपी के सभी 71 संगठनात्मक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई थी। पांच महीनों से जिला अध्यक्ष बिना कार्यकारिणी के ही काम कर रहे हैं। ऐसे में जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी से लेकर संगठन में होने वाली नियुक्तियों पर चर्चा होगी। राहुल गांधी ये बताएंगे कि संगठन में नियुक्ति के बाद किस पदाधिकारी से कैसे काम लेना है और काम की मॉनिटरिंग किस तरह से होगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल, सीईसी मेंबर ओंकार सिंह मरकाम, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया मौजूद रहेंगे।
