उमा भारती के ट्वीट में सीएम मोहन की ‘सादगी’ की सराहना

सीएम मोहन
  • महंगी शादी करने वाले नेताओं पर कटाक्ष

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे की सगाई समारोह में दिखाई गई सादगी को लेकर एक्स पर किए गए ट्वीट से एक नया राजनीतिक विमर्श छेड़ दिया है। उनके शब्दों, विशेषकर ‘सादगी पूर्ण तरीके’ और ‘मुख्यमंत्री होने के बावजूद’, में हाल के दिनों में नेताओं के परिजनों की भव्य और महंगी शादियों/आयोजनों पर एक सूक्ष्म, लेकिन तीखा कटाक्ष छिपा है। सगाई के सादगी पूर्ण तरीके से संपन्न होने की सराहना की है। ‘सादगी’ शब्द में बहुत कुछ कह रहा है। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया है कि मोहन यादव मुख्यमंत्री होने के बावजूद अपने पुत्रों के आयोजन में इतनी सादगी बरत रहे हैं। यह एक निहित तुलना है कि उच्च पदों पर बैठे अन्य नेता अक्सर अपने पारिवारिक आयोजनों को भव्य और आलीशान बनाते हैं। इस सादगी के लिए मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत अभिनंदन करना भी एक तरह से अन्य नेताओं के लिए संदेश है कि ऐसे आचरण की प्रशंसा होनी चाहिए और यह एक उदाहरण पेश करता है। यहां यह बताना लाजमी होगा कि हाल के दिनों में मध्यप्रदेश के कई बड़े भाजपा नेताओं ने अपने पुत्रों की भव्य शादियां की हैं।
उमा भारती संभवत: यह देना चाहती हैं संदेश
उमा भारती संभवत: यह संदेश देना चाहती हैं कि सार्वजनिक जीवन में सादगी और मितव्ययिता का पालन करना चाहिए। वे एक ऐसे नैतिक आदर्श को बढ़ावा दे रही है, जहां नेता अपने व्यक्तिगत आयोजनों में भी जनजीवन की संवेदनशीलता को ध्यान में रखें। यह ट्वीट दिखाता है कि उमा भारती सामाजिक और नैतिक मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने से नहीं हिचकती है, भले ही वह उनकी अपनी पार्टी के भीतर के लोगों के लिए ही क्यों न हो।

Related Articles