
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। ग्वालियर के एक प्रोजेक्ट में टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर मप्र हाउसिंग बोर्ड ने चीफ इंजीनियर और एक कार्यपालन यंत्री (ईई) को सस्पेंड किया है। एसके सुमन, उपायुक्त (अपर आयुक्त चालू प्रभार) और नीरू राजपूत, सहायक यंत्री (कार्यपालन यंत्री, चालू प्रभार) संभाग-1 ग्वालियर पर कार्रवाई की गई है। मामला ग्वालियर के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट, अटलकुंज, दीनदयाल नगर सेक्टर एके टेंडर में बार-बार परिवर्तन करने, अनियमितताएं और हेरफेर का है। ग्वालियर के अनियमितताएं प्रोजेक्ट का टेंडर 30 अक्टूबर 2024 को जारी हुआ था। आरोप है कि इस टेंडर में इन दोनों इंजीनियरों ने बार-बार परिवर्तन किया। बोर्ड मुख्यालय ने मामला संज्ञान में आने पर टेंडर प्रक्रिया को दूषित मानते हुए इसे निरस्त कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक पूरे मामले की जांच कर इस प्रकरण को संचालक मंडल के सामने रखा गया था। इसके बाद कमिश्नर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने कार्रवाई की है। मुख्यालय में पदस्थ एसके सुमन का निलंबन काल में मुख्यालय वृत्त इन्दौर निर्धारित किया गया है।
