चमोली में गाडिय़ां फंसी, औली और जोशीमठ में भी आफत

जोशीमठ
  • बारिश का खौफनाक रूप

    नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। मई के महीने में उत्तराखंड के चमोली जिले में मूसलाधार बारिश का खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है। पीपलकोटी में हुई तेज बारिश से मंगनी गदेरा उफान पर आ गया। ऐसा लग रहा था जैसे ऊपर कहीं बादल फटा हो। गदेरा अपने साथ मलवा, पत्थर और काला पानी लेकर तेजी से बह रहा था। इस भारी बारिश की वजह से बद्रीनाथ मार्ग के पास तीन गाडिय़ां इस गधेरे में फंस गईं। राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। बारिश का यह अचानक और रौद्र रूप चिंता का विषय है क्योंकि इससे कभी भी कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
    चमोली जिले में बारिश से खौफ का माहौल
    दूसरी तरफ उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल औली और जोशीमठ में भी तेज बारिश का कहर देखने को मिला। औली में महज पांच मिनट में इतनी तेज बारिश हुई कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। जमीन पर जगह-जगह पानी भर गया और कुछ जगहों पर तालाब जैसे हालात बन गए। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यह बारिश परेशानी का कारण बन गई है। आमतौर पर मई के महीने में पहाड़ों में गर्मी का असर देखने को मिलता है।

Related Articles