लूट-खसोट करने वाले नौ अफसरों पर कसा शिकंजा

जल संसाधन विभाग

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। जल संसाधन विभाग को अफसरों ने लूट खसौट का अड्डा बना रखा है। हालत यह है कि लोकायुक्त संगठन पुलिस ने जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त नौ इंजीनियरों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इंजीनियरों पर जलाशयों के निर्माण और रखरखाव के नाम पर गड़बड़ी करने, बिना काम कराए ठेकेदारों भुगतान करन और ठेकेदारों को काम करने के लिए जबरन समय दिए जाने का आरोप है। चुनावी साल का असर अब जांच एजेंसियों पर दिखना शुरु हो गया है। शायद यही वजह है कि बीते एक माह के में कई पुराने मामलों में अब प्रकरण दर्ज होने शुरु हो गए हैं। यह बात अलग है कि ऐसे मामलों में सरकार का रुख अभी भी अफसरों को बचाने वाला बना हुआ है। हाल ही में जिल संसाधन विभाग की एक जांच के शुरुआती दौर में ही करीब चार करोड़ 65 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आयी है। यह कार्रवाई लोकायुक्त संगठन पुलिस की रीवा इकाई ने रीवा निवासी राजेश सिंह व आरबी सिंह की शिकायत पर की है। यह शिकायत साल 2009 में की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि प्रभारी कार्यपालन यंत्री राममूर्ति गौतम और अन्य आरोपियों ने गुरमा जलाशय के माडनाईजेशन एवं वाटर रिस्टेक्चरिंग योजना के काम का ठेका देने के नाम पर फर्जी भुगतान किया था। इसी तरह से गुरमा के अलावा बेलहा जलाशय में पुराने कार्य नए बताकर और कार्य की मात्रा बढ़ाकर भुगतान किया था। उसके अलावा राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना व फोटोकापी तक के भुगतान में गड़बड़ी की है। इससे शासन को करीब दस करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। शिकायत के बाद जब लोकायुक्त ने मामले की जांच की तो पाया गया कि बिना कार्य कराए फर्जी भुगतान कर शासन को 3,97,65,702 रुपए की आर्थिक नुकसान पुहंचाया गया है। विभाग की माप पुस्तिका में कार्य दिखाकर 68,84,395 रुपए का ठेकेदार को  भुगतान किया गया है।
इन पर दर्ज हुआ मामला
इस मामले में जिन अफसरों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें राममूर्ति गौतम तत्कालीन प्रभारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन रीवा, तत्कालीन उपयंत्री व प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन रीवा विनोद ओझा , तत्कालीन उपयंत्री जल संसाधन रीवा अजय कुमार आर्य, एमपी चतुर्वेदी तत्कालीन अधीक्षण यंत्री जल संसाधन रीवा , एसए करीम तत्कालीन मुख्य अभियंता जल संसाधन रीवा , पीके पांडे तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन रीवा, भूपेंद्र सिंह तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन रीवा, ओपी मिश्रा तत्कालीन उपयंत्री जल संसाधन रीवा और आरपी पांडे तत्कालीन उपयंत्री जल संसाधन रीवा के नाम शामिल हैं।

Related Articles