- 25 हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शनों में गड़बड़ी
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। बिजली सब्सिडी का गलत फायदा उठाने का मामला सामने आने के बाद मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आवासीय परिसरों में लगे मीटरों की पड़ताल करा रही है , तो चौकाने वाले मामले सामने आए हैं। पड़ताल में पता चला कि एक ही परिवार में एक से अधिक मीटर लगावाकर सब्सिडी का गलत तरीके से फायदा उठाया जा रहा है। बिजली कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र के 36 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच की है। जांच के बाद 25 हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शनों में गड़बड़ी निकली है। अब इन बिजली उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की तैयारी बिजली कंपनी द्वारा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ऊर्जा विभाग को पता चला है कि राज्य सरकार ने जो सौ यूनिट बिजली पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया था। इसके तहत लाखों कंज्यूमर धोखाधड़ी कर रहे हैं। इन कंज्यूमर्स ने एक ही परिवार के नाम पर अलग-अलग बिजली कनेक्शन ले लिए हैं। ये लोग एक ही घर में कई मीटर लगवाकर बिजली का उपयोग करते हैं। इसके कारण कुल बिजली का उपयोग ज्यादा और बिल कम आ रहा है। इस तरह ग्राहक गलत तरीके से सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं। इसे रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
2027 तक लाइन लॉस 10 फीसदी कम करने का लक्ष्य
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लाइन लॉस कम करने और राजस्व वसूली बढ़ाने अभियान चला रहा है। बिजली कंपनी को साल 2027 तक अपना लाइन लॉस 10 फीसदी तक कम करना है। इसके चलते कंपनी बिजली व्यवस्थाओं के सुधार में जुटी है। गौरतलब है कि मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बकायादारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बड़े बकायादार बिजली बिल जमा नहीं कर रहे। इसके चलते इन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अब बिजली कंपनी ऐसे बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच कर रही है, जो सरकार की सब्सिडी लेने के लिए एक ही परिसर में अलग-अलग नाम से एक से अधिक बिजली कनेक्शन लेकर फायदा उठा रहे हैं। इससे बिजली कंपनियों को बिजली खपत के मुताबिक बिजली बिल नहीं मिल पा रहा है। बिजली कंपनी ऐसे सभी घरेलू परिसर, जहां एक ही परिसर में घरेलू उपयोग के लिए एक से अधिक मीटर है, उनकी जांच की जा रही है। जांच के बाद एक परिसर में एक ही मीटर को मान्य किया जाएगा। इससे अपात्र उपभोक्ता सरकार की बिजली सब्सिडी योजना से बाहर हो जाएंगे। इससे बिजली कंपनी का लाइन लॉस कम हो जाएगा। अभी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का लॉइन लॉस 24.67 फीसदी है। इस लाइन लॉस को अगले साल 2026-27 तक 14 फीसदी तक लाना है।
स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत
बिजली कंपनी ने 34 लाख 77 हजार सिंगल फेस और 2 लाख 11 हजार श्री फेस के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शनों की जांच की है। इनमें से 25 हजार 363 बिजली उपभोक्ताओं के परिसरों के बिजली कनेक्शनों में गड़बड़ी निकली है। इनके परिसरों में स्वीकृत्त भार से अधिक बिजली खपत मिली है। इसके अलावा एक समान परिसरों में एक से अधिक मीटर लगे मिले। साथ ही 5 हजार वर्गफीट से अधिक तक की राजस्व दरों के भूखंडों पर निर्मित ऐसे भवन जहां भार के मुताबिक विद्युत खपत दर्ज नहीं मिली। चिन्हित किए गए इन परिसरों के एक से अधिक कनेक्शन को अब बंद किया जाएगा। एक समान परिसर में एक से अधिक घरेलू मीटर वाले लगभग 9 हजार 742 उपभोक्ता तथा 5 हजार वर्गफीट से अधिक तक की राजस्व दरों के भूखंड पर निर्मित लगभग 15 हजार 621 परिसर चिन्हित किए गए है।