
- 4.75 करोड़ रुपये की बिक्री, ‘वोकल फॉर लोकल’ की धूम…
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। त्योहारों पर जीएसटी कटौती और स्वदेशी उत्पादों के बढ़ते रुझान ने बाजार में खरीदारी का उत्साह बढ़ाया और इस साले भोपाल मध्यप्रदेश सहित देशभर में रिकॉर्ड कारोबार की संभावना जताई जा रही है। कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार इस साल कारोबारियों के लिए दीवाली खास रहने वाली है क्योंकि रिकॉर्ड कारोबार होने का अनुमान है। कारोबारियों के मुताबिक इस समय बाजारों में खरीदारी का माहौल है।
इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री की वजह हाल में जीएसटी दरों में की गई कटौती से खपत बढऩे की उम्मीद है। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहाकि विभिन्न राज्यों के 35 शहरों में कारोबारी संगठनों से सर्वे कराया है। जिसमें नवरात्रि से शुरू हुआ बंपर खरीदी का माहौल दीवाली तक बाजार में रहेगा। इस सीजन के दौरान देशभर में 4.75 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है, जो अब तक का रिकॉर्ड कारोबार है और यह पिछले साल की तुलना में करीब 12 फीसदी अधिक है। कैट के मुताबिक पिछले साल दीवाली वाले त्योहारी सीजन के दौरान 4.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। बीते 4 वर्षों के दौरान यानी कोरोना के बाद से त्योहारी बिक्री तेजी से बढ़ रही है। 2021 में 1.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। इसके अगले यह बढक़र 2.5 लाख करोड़ रुपए हो गया। 2023 में यह कारोबार और बढक़र 3.75 लाख करोड़ रुपए हो गया। 2024 में त्योहारी कारोबार 4.25 लाख करोड़ और इस साल 4.75 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है। इस तरह देखा जाए तो बीते 4 साल के दौरान दीवाली वाले त्योहारी सीजन का कारोबार 3.5 से अधिक बढ़ चुका है।
जीएसटी कटौती के प्रभाव ने कारोबारी और उपभोक्ता दोनों में नया उत्साह
मध्यप्रदेश इकाई के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने कहाकि जीएसटी दरों में कटौती के प्रभाव ने कारोबारी और उपभोक्ता दोनों में नया उत्साह पैदा कर दिया है। जीएसटी कटौती से लोगों की बचत होने वाली है। जिसका उपयोग उपभोक्ता त्योहारों पर खरीदारी में कर सकते हैं। जीएसटी घटने से काफी सामान सस्ते हो गए हैं। जिससे इस साल त्योहारों पर बिक्री बढऩे को बल मिल रहा है। प्रधानमंत्री के स्वदेशी सामानों पर जोर के आह्वान से इस साल स्वदेशी सामान का दबदबा रहने की संभावना है और चीनी सामान पर चोट पडऩे वाली है।