
- ग्वालियर शास. संस्कृत महाविद्यालय कर रहा लोगों को शास्त्र से जोडऩे की पहल
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। आपने अब तक इलाज के लिए अस्पताल की ओपीडी का रूख तो कई बार किया होगा, लेकिन अब जल्द ही ओपीडी में आपकी ग्रह दशा और कुंडली की समस्याओं का भी निवारण बताया जाएगा। ज्योतिष की समस्या लेकर आपको किसी अस्पताल में नहीं, बल्कि ग्वालियर में स्थित शासकीय संस्कृत कॉलेज में जाना होगा, जहां आपकी समस्याओं का समाधान बताया जाएगा। यहां हफ्ते में 2 दिन आम लोगों के जीवन में होने वाली ज्योतिष संबंधी समस्याओं के लिए ज्योतिषाचार्यों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। यह नवाचार शास्त्र, संस्कृत और संस्कृति से लोगों को जोडने के लिए किया जा रहा है। शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के डॉ. मनीष खेमरिया का कहना था कि आज के समय में लोग संस्कृत से दूर हो रहे हैं। ऐसे में घर-घर तक संस्कृत को कैसे पहुंचाया जाए, इसका प्रयास संस्कृत महाविद्यालय के सभी आचार्य रहे हैं। इसी प्रयास के तहत यह नवाचार शुरू किया जा रहा है। ज्योतिष के सहारे संस्कृत का प्रचार तेजी से होगा। महाविद्यालय में ही ज्योतिष ओपीडी का संचालन किया जाएगा, जिसमें लोगों को समस्याओं का समाधान बताया जाएगा। ज्योतिष ओपीडी हफ्ते में 2 दिन संचालित की जाएगी, ताकि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की कक्षाएं प्रभावित न हों। साथ ही कक्षाओं से हटकर कॉलेज के ज्योतिष विषय के आचार्य लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकें। संस्कृत महाविद्यालय में ज्योतिष की यह ओपीडी इसी सत्र से शुरू होगी। यहां लोगों को सोमवार और शुक्रवार को ज्योतिषीय परामर्श दिए जाएंगे। हालाकि कक्षाओं में छात्राओं को पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए इस ओपीडी में अधिकतम एक दिन में 10 लोगों को ही परामर्श दिया जाएगा।
शुल्क को लेकर अभी नहीं हुआ निर्णय
प्राचार्य ने कहा- अभी यह निर्णय लिया जाना बाकी है कि इस परामर्श के लिए जनभागीदारी शुल्क लिया जाए या नहीं। ज्योतिष समस्याओं का निदान करने का शास्त्र है। लोगों के जीवन में ज्योतिष संबंधी कई तरह की स्थितियां होती हैं। हर मनुष्य ग्रह नक्षत्रों से संचालित होता है। ग्रहों की अशांति चीजों को बिगाडती है। ओपीडी में यह बताया जाएगा कि ग्रहों की शांति किस प्रकार करें। विवाह में देरी हो या करियर की -समस्या, सूर्य कारक समस्या में पिता की सेवा, चंद्रमा की शांति के लिए माता की सेवा, इसी तरह अन्य ग्रह छोटे-छोटे उपाय लोगों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं, जिनके बार में यहां परामर्श दिया जाएगा। ज्योतिष ओपीडी के लिए महाविद्यालय कैंपस में ही अलग से ओपीडी कैम्प बनाया जाएगा, जिसमें महाविद्यालय के ज्योतिष विषय के आचार्य बैठेंगे।