- सात दर्जन इंजीनियर हो जाएंगे सेवानिवृत्त….
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। जिस विभाग पर सरकारी निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी है, उसकी ही सर्वाधिक उपेक्षा हो रही है। इसका असर अब निर्माण कार्यों पर भी पडऩे लगा है। इसके बाद भी विभाग पर सरकार ध्यान देने का तैयार नही है। हालत यह है कि इस साल विभाग के सामने सबसे बड़ा सकंट अफसरों का आने वाला है। इसकी वजह है इसी साल लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता आरके मेहरा तो सेवानिवृत्त होने ही जा रहे हैं। इसके अलावा सात दर्जन इंजीनियर भी साल समाप्त होते -होते सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसकी वजह से विभाग के सामने इंजीनियरों का संकट खड़ा हो जाएगा। वर्तमान में एनवीडीए तथा जल संसाधन विभाग में ईएनसी सहित चीफ इंजीनियरों के पद खाली पड़े हुए हैं। 8 साल से प्रमोशन नहीं मिलने की वजह से निर्माण कार्य से जुड़े विभागों में ये स्थिति बनने जा रही है। लोक निर्माण विभाग में ईएनसी के पांच पद स्वीकृत और वर्तमान में एक ही ईएनसी मुखिया के रूप में विभाग में पदस्थ हैं, जबकि सचिव लोक निर्माण, पीआईयू डायरेक्टर, योजना आयोग के सलाहकार सहित एमपीआरडीसी में ईएनसी के पद खाली पड़े हुए हैं। अक्टूबर में ईएनसी आरके मेहरा के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद एक भी ईएनसी अथवा चीफ इंजीनियर का रेगुलर पद विभाग में नहीं बचेगा। सभी पदों पर प्रभारी होंगे। वर्तमान में भी ईएनसी और चीफ इंजीनियर के पदों पर अधीक्षण यंत्रियों को प्रभारी बना रखा है। जल संसाधन में तो रिटायर अधीक्षण यंत्री शिरीष मिश्रा को संविदा पर रख ईएनसी का प्रभार सौंप रखा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति तो नर्मदा घाटी प्राधिकरण की है, क्योंकि यहां पर ज्यादातर इंजीनियर जल संसाधन विभाग से ही प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किए जाते हैं। अब यहीं स्थिति पीडब्ल्यूडी में भी बनने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि ईएनसी आरके मेहरा को रिटायर होने के बाद संविदा नियुक्ति दी जा सकती है। उधर, इस साल के अंत तक मेहरा के अलावा अधीक्षण यंत्री व्हींके भूगांवकर, प्रभारी अधीक्षण यंत्री राजेंद्र कुमार, प्रभारी अधीक्षण यंत्री रविंद्र कुमार जैन, कमल सिंह कौशिक, प्रभारी कार्यपालन यंत्री रमाकांत तिवारी, ओमहरी शर्मा, एमके सक्सेना, पीके शर्मा, नरेंद्र कुमार जैन, पीयुष अग्रवाल, चंद्रशेखर निम, बीके माथुर, अजय जैन, एसडीओ प्रदीप कुमार गुप्ता, सतीश चितवार, लक्ष्मीप्रसाद सिंघोरे, रमेश कुमार विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, प्रहलाद डोले, एसके दीपचंद, राम प्रकाश शुक्ला, यशवंत गोविंद कुलकर्णी, श्याम कुमार गुप्ता, पीएल कुशवाहा आदि सेवानिवृत्त हो जाएंगे।