पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ काम करेगा संघ

  • नवनिर्वाचित महासचिव डॉ. दीपक कुमार ने कहा

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
संघ पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ काम करेगा। इसके साथ ही सभी लंबित समस्याओं के निराकरण का संस्थागत समाधान भी निकाला जाएगा। यह कहना है मप्र एवं छग राजपत्रित अधिकारी संघ के नवनिर्वाचित महासचिव डॉ दीपक कुमार। इंदौर में संपन्न हुए संघ के दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान तीसरी बार महासचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं।
भोपाल के आयकर उपायुक्त संजय कुमार रामटेके इसके अध्यक्ष चुने गए हैं। अस्तित्व में आई नई कार्यकारिणी के बाद डॉ कुमार ने मीडिया के माध्यम से संगठन के सदस्यों को यह विश्वास दिलाया है कि पदीय दायित्व को न केवल जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे बल्कि तमाम लंबित समस्याओं के ठोस एवं पारदर्शी निराकरण की पुरजोर कोशिश में कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही सकारात्मक संवाद के जरिए विभाग और संगठन के बीच अवरोध दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि साथी अधिकारियों की समस्याओं का समाधान परस्पर संवाद, सदभाव और एक सुनिश्चित प्रक्रिया के माध्यम से हो। जिसमें सेवा शर्तों से जुड़ी लंबित समस्याएं व अधिकारियों के नियमित कामकाज के दौरान आने वाली चुनौतियों के बीच संतुलन मुख्य रूप से शामिल है।
बताई यह चुनौतियां
अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती मौजूदा समय में बढ़ते हुए कार्यभार की है। संसाधनों की कमी लगातार महसूस की जा रही है। डिजिटलाइजेशन हुआ, लेकिन मानव संसाधन और तकनीकी प्रशिक्षण उस अनुपात में नहीं बढ़ा। जिसके चलते लक्ष्य के मुकाबले अधिकारियों के पास संसाधन और दूसरी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है।
यह है संगठनात्क लक्ष्य
चयनित मुद्दों पर समयबद्ध रोडमैप बनाकर विषयवार जिम्मेदारी का आवंटन, समाधान नहीं होने पर सीबीडीटी स्तर पर बातचीत की पहल ग्रुप एवं टर्म इंश्योरेंस योजनाओं को सक्रिय बनाते हुए पदोन्नति में पारदर्शिता, अप-स्किलिंग कैपेसिटी बिल्डिंग के लिये नियमित वर्कशॉप के आयोजन, वूमेन ग्रेवियंस सेल की स्थापना।

Related Articles