
- मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कामों पर संभाग प्रमुखों का विशेष फोकस
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। सरकार की योजनाओं का मैदानी स्तर पर ठीक से क्रियान्वयन हो सके इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को संभाग स्तर पर जिम्मेदारी देने का सिलसिला सवा साल पहले शुरू किया था। जिसका बेहतर परिणाम भी मिला। इसको देखते हुए सरकार ने संभाग स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा, योजनाओं के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग के लिए अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों की नए सिरे से जिम्मेदारी तय की है। इसके लिए नए सिरे से अपर मुख्य सचिवों को संभागों का आवंटन किया गया है। जहां राज्य सरकार की सभी तरह की योजनाओं और मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कामों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी इन अफसरों की रहेगी। इस तरह की संभागीय मॉनिटरिंग की व्यवस्था सरकार ने पहले से लागू कर रखी है। इस नए आदेश में कई नए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मोहन यादव सरकार बनने के बाद संभाग स्तर पर समीक्षा के लिए सवा साल पहले संभाग स्तर पर अफसरों की तैनाती की गई थी। इसमें से कई अपर मुख्य सचिव पूर्व में रिटायर हो चुके हैं और जेएन कंसोटिया इसी माह रिटायर होने वाले हैं। इसलिए सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय की अनुमति के बाद संभागों का आवंटन प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर के अफसरों को नए सिरे से किया गया है। दस संभागों में से आठ संभागों में अपर मुख्य सचिव और दो संभागों में प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों को संभागीय प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को संभाग प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने का उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न संभागों में विकास कार्यों की प्रभावी निगरानी, क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण सुनिश्चित करना है। संभाग के प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर की गई है।
संभागों में ये काम करेंगे अधिकारी
जिन अधिकारियों को संभागों का प्रभारी बनाया गया है उनके पास कई बड़े काम होंगे। इन अफसरों को संभाग स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराना होगा। जिलों में अगर कोई विषय राज्य स्तर के विभिन्न विभागों के समन्वय से संबंधित है तो उस संबंध में विभागों से समन्वय कराकर निराकरण कराना और इसे मुख्य सचिव के संज्ञान में लाना। दो माह में कम से कम एक बार संभाग के जिलों का भ्रमण करना और हर माह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संभागीय विकास कार्यों की समीक्षा करना, मुख्यमंत्री द्वारा संभाग के अंतर्गत जिलों के संबंध में समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों का पालन कराना, जिलों में चिह्नित प्रमुख योजनाओं, परियोजनाओं और विकास कार्यों की मॉनिटरिंग और सुपरविजन करना और मुख्यमंत्री द्वारा संभाग स्तर पर ली जाने वाली बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना आदि प्रमुख है।
इसलिए बदले संभागों के प्रभारी अधिकारी
सरकार ने आईएएस अफसरों के संभागों के प्रभार में बदलाव इस लिए किया है कि पूर्व में जिन अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को संभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था, उनमें से चार सेवानिवृत्त हो गए और एक आईएएस अफसर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआएस) ले ली है, इसलिए उनके स्थान पर दूसरे आईएएस अफसरों को संभाग का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डॉ. मोहन यादव ने दिसंबर, 2023 में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के दस दिन बाद 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग संभागों की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्हें संभागों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया था। संभागों का प्रभार मिलने के बाद अधिकारियों ने समय-समय पर अपने प्रभार वाले संभागों का दौरा कर अफसरों के साथ बैठकें की थीं। तत्कालीन एसीएस मोहम्मद सुलेमान भोपाल संभाग, विनोद कुमार जबलपुर, जेएन कंसोटिया रीवा, एसएन मिश्रा सागर, मलय श्रीवास्तव इंदौर, अजीत केसरी नर्मदापुरम, डॉ. राजेश राजौरा उज्जैन, अशोक बर्णवाल शहडोल, मनु श्रीवास्तव चंबल व केसी गुप्ता ग्वालियर संभाग के प्रभारी अधिकारी बनाए गए थे। इनमें से मो. सुलेमान ने वीआरस ले लिया है, जबकि विनोद कुमार, एसएन मिश्रा, मलय श्रीवास्तव व अजीत केसरी सेवानिवृत्त हो गए हैं। चूंकि अपर मुख्य सचिव गृह जेएन कंसोटिया 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसलिए उनसे रीवा संभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है।
अब इन अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश कुमार राजौरा के संभाग के प्रभार में बदलाव नहीं किया गया है। उनके पास उज्जैन संभाग का प्रभार यथावत रहेगा। इसके अलावा अशोक वर्णवाल ग्वालियर संभाग, मनु श्रीवास्तव चंबल संभाग, संजय दुबे जबलपुर, नीरज मंडलोई नर्मदापुरम, अनुपम राजन इंदौर, संजय शुक्ला भोपाल संभाग, रश्मि अरुण शमी रीवा, प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी सागर संभाग और शिवशेखर शुक्ला शहडोल संभाग के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पूर्व में अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता के पास ग्वालियर संभाग का प्रभार था। अब ग्वालियर संभाग का प्रभारी अधिकारी अशोक वर्णवाल को सौंपा गया है। गुप्ता के पास अब किसी संभाग का प्रभार नहीं है।