सीबीआई जिसे ढूंढ रही, वह इंदौर में हवन कराता दिखा

सीबीआई
  • इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर दर्ज है एफआईआर

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। फर्जी रूप से कॉलेजों को मान्यता दिलाने के मामले में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया को फरार बताया जा रहा है। लेकिन भदौरिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह इंदौर के एक शनि मंदिर में हवन करा रहे हैं।
रिश्वत लेकर मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के मामले में सीबीआई ने उन पर केस दर्ज किया है। उनकी तलाश में सीबीआई जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को उन्होंने एलआईजी स्थित शनि मंदिर में विशेष पूजा करवाई है। इस दौरान भदौरिया के साथ उनके दो गार्ड, गन मैन और ड्राइवर भी मंदिर में मौजूद रहे। इसी दौरान घटनाक्रम का एक शख्स ने वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। दरअसल, इंदौर के खुदैड़ स्थित इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया समेत 35 लोगों को सीबीआई ने आरोपी बनाया है। पिछले दिनों सीबीआई की टीम ने उनके इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में छापा मारा था। इसमें कॉलेज की परमिशन सहित अन्य दस्तावेज, डेटा, रिकॉर्ड जब्त किया था। इसके बाद से सीबीआई उनकी तलाश कर रही है।
फरारी में भी कड़ा सुरक्षा घेरा
भदौरिया ने फरारी में अपने सुरक्षा घेरे को कड़ा कर रखा है। इस घेरे में हथियारबंद निजी सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। कुछ सुरक्षाकर्मियों के पास हाईटेक और ऑटोमैटिक हथियार थे। हवन होने के बाद ये सुरक्षाकर्मी दूसरी गाड़ी से और कुछ उसके साथ ही गाड़ी से रवाना हुए। एजेंसी अब जांच का दायरा बढ़ा रही है। इसमें न सिर्फ मान्यता दिलाने में दलाली बल्कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में फर्जी डिग्री देने, गलत तरीके से मरीजों को भर्ती करने, छात्रों और फैकल्टी की गलत जानकारी और उनके नकली इम्प्रेशन के मामलों की जांच की जा रही है। एजेंसी भदौरिया के बेटे मयंक तक भी पहुंच रही है। एफआइआर में उसकी वेलफेयर सोसायटी और मालवांचल विवि का जिक्र है।
शनि की शांति के लिए उपाय
शनिवार (5 जुलाई) सुबह 9 बजे भदौरिया एलआईजी चौराहे पर उदयवीर हनुमंत शक्ति पीठ धाम मंदिर परिसर पहुंचे। उनके नजदीकी लोगों के मुताबिक उन्होंने मंदिर के पुजारी से मुलाकात कर बताया कि शनि की महादशा चल रही है। शनि की शांति के लिए उपाय बताइए। इसके बाद पुजारी ने मंदिर परिसर में ही बने शनि मंदिर पर हवन पूजन करवाया। करीब तीन घंटे तक पूजा चलती रही। पूजन के बाद वे कार से देवनगर मार्ग होते हुए एबी रोड स्थित अपने अमलतास होटल पहुंचे थे। कुछ लोगों ने बताया कि पूजा के दौरान गनमैन और सिक्योरिटी गार्ड आने-जाने वालों की निगरानी कर रहे थे।

Related Articles