
- रायपुर का गंगाजल सेवक बच्चों को सिखा रहा है अंग्रेजी भाषा
रायपुर/एजेंसी/बिच्छू डॉट कॉम। रेलवे के टिकट चेकर के बारे में सोचते ही हमारे मन में काला कोटधारी सख्त और यात्रियों से बहस करते हुए शख्स की छवि उभरती है, लेकिन रायपुर रेल मंडल में बतौर मुख्य टिकट निरीक्षक पदस्थ नीरज श्रीवास्तव का अलग ही रूप देखने को मिलता है। वे गंगाजल सेवक के तौर पर पहचाने जाते हैं। यही नहीं वे वंचित तबके के बच्चों को बिना कोई शुल्क लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान देते हैं। श्रीवास्तव के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वे ट्रेन की बोगियों में टिकट जांच के दौरान यात्रियों को राम भजन सुनाते नजर आते हैं। राजधानी के डीडीयू नगर निवासी नीरज श्रीवास्तव अपनी ड्यूटी के बाद निशुल्क गंगाजल वितरण का अभियान चलाते हैं। उन्होंने स्वदेश से चर्चा के दौरान बताया कि इसकी प्रेरणा उन्हें अपनी माता और छत्तीसगढ सरकार द्वारा संचालित राम लला दर्शन योजना के जरिए अयोध्या की यात्रा करने वाले रामभक्त यात्रियों से मिली है।
सनातन और अध्यात्म के लिए संकल्प
श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने वात्सल्य शैक्षिक और आध्यात्मिक समिति का गठन किया है जिसके तहत वे अध्यात्म की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसके तहत वे डीडीयू नगर स्थित अपने घर में ही गरीब छात्रों के लिए निशुल्क स्पोकन इंग्लिश क्लास का संचालन करते हैं। इन कक्षाओं में श्रीवास्तव खुद ही बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अंग्रेजी सिखाते हैं।
प्रयागराज और ऋषिकेश से लाते हैं गंगाजल
श्रीवास्तव बताते हैं कि अपनी रेलवे यात्रा के दौरान वे प्रयागराज और ऋषिकेश से गंगाजल अपने घर लाते हैं। इसके बाद इसे छोटी बोतलों में स्टोर करके लोगों को वितरित करते हैं। इसके अलावा रायपुर में एक रथ का भी संचालन श्रीवास्तव करते हैं, जो अलग-अलग स्थानों पर जाकर गंगाजल का वितरण करता है। श्रीवास्तव बताते हैं कि इस सावन के पावन महीने में उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर 500 से अधिक गंगाजल की बोतलों का वितरण किया है। इसके अलावा उनके रथ के माध्यम से भी लोगों को गंगाजल मिला है। श्रीवास्तव बताते हैं कि इस सेवा कार्य में उन्हें रेलवे के सहकर्मियों का भी सहयोग मिलता है।