सोनम-राज ने कबूला- हम एक-दूसरे से करते हैं प्यार

सोनम-राज
  • प्रॉपर्टी एजेंट ने नाले में फेंकी थी पिस्टल, कार से 50 हजार जब्त

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
राजा रघुवंशी की शिलांग में हुई हत्या की कडिय़ां जुडऩे लगी हैं। पत्नी सोनम के गुनाह में शामिल प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर व चौकीदार बलवीर से एसआइटी ने पूछताछ की। शिलोम ने कहा, पिस्टल नाले में फेंकी थी। पुलिस ने नाले से पॉलीथिन में बंद पिस्टल ढूंढ़ निकाली। दो मैगजीन व दो कारतूस भी मिले। 5 लाख ढूंढ रही पुलिस को शिलोम के महालक्ष्मी नगर स्थित घर के बाहर कार से 50 हजार रुपए भी मिले। ईस्ट खासी हिल्स शिलांग के एसपी विवेक सियेम ने बताया, सोनम ने राज कुशवाह से प्रेम संबंध कबूला है। राजा से छुटकारे के लिए हत्या की। पुलिस ने बताया, पहले राजा की हत्या गोली मारकर करने की साजिश थी। 5 लाख रुपए, पिस्टल आरोपियों को दिए थे, पर शिलांग में गोली नहीं मार सके तो आरोपियों ने 23 मई को डाउ से सिर पर वारकर राजा की हत्या की। इसके बाद सोनम पिस्टल व रुपए भरा बैग लेकर इंदौर आई और फ्लैट में छिप गई। सोनम के पकड़ाने के बाद यह बैग गायब था। बैग को प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम ने जलाया। उसके साथ अशोकनगर का चौकीदार बलवीर भी था। शिलोम ने बताया कि ग्वालियर निवासी बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र ने बैग जलाने को कहा था। कीमती सामान उसी ने निकाले। तब से पुलिस पिस्टल, रुपए ढूंढ़ रही थी। अब पुलिस को लैपटॉप की तलाश है। देर शाम शिलोम, बलवीर, लोकेंद्र को लेकर पुलिस शिलांग रवाना हो गई है। शिलोम को जब पता लगा कि बिल्डिंग के फ्लैट में सोनम रुकी थी तो उसने यह बात फ्लैट मालिक लोकेंद्र को बताई। लोकेंद्र खुद इंदौर आया। बैग में रखे रुपए और पिस्तौल लेकर वापस चला गया। उसके कहने पर ही शिलोम ने सोनम का बैग जला दिया। पुलिस ने लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर को सबूत मिटाने और उनसे छेड़छाड़ करने का आरोपी बनाया है। लोकेंद्र को ग्वालियर से लेकर शिलॉन्ग पुलिस बुधवार सुबह ही इंदौर पहुंची है। यहां शिलोम जेम्स और उसे आमने-सामने बैठकर पूछताछ की जाएगी।
पुलिस को हवाला कारोबार के इनपुट, सोनम के लैपटॉप की तलाश
पुलिस को सोनम का लैपटॉप की तलाश है। इस लैपटॉप को शिलोम ने डिजिटल एविडेंस समझकर फेंक दिया था। टीम शिलोम जेम्स और बलवीर अहिरवार को भी उस इमारत में ले गई थी, जहां सोनम रुकी। पुलिस के हाथ हवाला कारोबार के भी इनपुट लगे हैं। अनुमान है कि सोनम के लैपटॉप में इसके लेन-देन का हिसाब मिल सकता है। इसके अलावा राजा की हत्या के डिजिटल एविडेंस भी मिल सकते हैं। कुछ ऐसी जानकारी भी पता चली है, जिससे तांत्रिक क्रिया के चलते मर्डर का शक गहरा रहा है। ऐसे में शिलॉन्ग पुलिस अभी शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को लेकर इंदौर में ही रुकेगी।
शिलोम बोला- नहीं चाहता था पुलिस सच जाने
शिलोम जेम्स ने पुलिस को बताया कि उसने सोनम का लैपटॉप चेक किए बिना फेंक दिया था। उसे पता था कि लैपटॉप डिजिटल एविडेंस है। इससे शिलोम फंस सकता था। वह नहीं चाहता था कि पुलिस को पता चले कि इंदौर में सोनम, विशाल चौहान और राज कुशवाह उसके फ्लैट में रुके थे। शिलॉन्ग पुलिस के लिए सोनम का लैपटॉप कोर्ट में अहम सबूत साबित हो सकता है। टेक्निकल टीमों ने आरोपियों के बीच मैसेज और बातचीत का पूरा डेटा तैयार किया है। शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के दोस्तों की जानकारी भी निकाली है। उसे शक है कि सोनम ने इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम देने के पहले अपने किसी फ्रेंड से बात की होगी।

Related Articles