कोई नमन तक सीमित तो किसी का हर गमन सुर्खियों में

 नेताओं
  • सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर भोपाल के नेताओं में कहीं सक्रियता तो कहीं महज खानापूर्ति 

    भोपाल/हरीश फतेहचंदानी/बिच्छू डॉट कॉम। सोशल मीडिया के हर क्षेत्र में बढ़ते उपयोग को लेकर भोपाल जिले में मिली-जुली स्थिति सामने आई है। जहां कई नेता इस क्षेत्र में बधाई या श्रद्धांजलि तक ही सीमित हैं, वहीं अनेक ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस प्लेटफॉर्म को अपनी छोटी से लेकर बड़ी सामाजिक गतिविधि को प्रचारित करने का ठिकाना बना लिया है।  
     सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर नेताओं की खासी भीड़ हो चुकी है। मजे की बात यह कि इनमें से कई इस प्लेटफॉर्म पर होने के बाद भी न होने जैसी स्थिति में हैं। उनके ट्वीट या तो किसी की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर नमन करने तक ही सीमित रहते हैं। समसामयिक विषयों पर होने वाले ट्वीट को लेकर भोपाल में स्थानीय स्तर के राजनेताओं की उपस्थिति कम ही दिखती है। 
    भोपाल की प्रथम नागरिक महापौर मालती राय से बात शुरू करें तो यह पद संभालने के बाद से वह ट्विटर पर आईं। शहर की आबादी इस समय करीब 22 लाख है और ट्विटर
    पर राय के पास फिलहाल 2,729 और फेसबुक पर 10, 815 फॉलोअर्स हैं। उनकी अधिकांश पोस्ट या तो मंत्री विश्वास सारंग के कार्यक्रम की होती हैं या फिर खुद के द्वारा किये जाने वाले किसी फीता काटने वाले समारोह की। राय इसमें नियमित रूप से सक्रिय नहीं हैं। अपने इस तरह के चार से पांच कार्यक्रमों की वह एक साथ पोस्ट डालती हैं। राय का ट्विटर अकाउंट फिलहाल वेरिफाइड भी नहीं है। मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक आरिफ अकील भले ही करीब चार दशक से छात्र संघ  के समय से ही राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन ट्विटर पर उनका वेरिफाइड अकाउंट नहीं है। अकील के फेसबुक पर 21 हजार फॉलोअर्स हैं और यहां अधिकांश कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पोस्ट को शेयर करने का काम ही किया जाता है। ट्विटर पर अकील के नाम से गाहेबगाहे कोई पोस्ट दिख जाती है। गोविंदपुरा से भाजपा विधायक कृष्णा गौर भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। उनका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड भी  है, किन्तु ट्विटर और फेसबुक पर गौर के फॉलोअर्स की संख्या एक लाख के कुछ ऊपर ही है। गौर के सोशल मीडिया का इस्तेमाल अन्य नेताओं को विभिन्न अवसरों पर  बधाइयां देने और दिन भर के कार्यक्रमों की अपडेट जनता को देने के होता है। गौर के फेसबुक पर जहां 48 हजार फॉलोअर्स हैं, वहीं ट्विटर पर यह संख्या 64 हजार है।
    जबरदस्त रूप से सक्रिय विश्वास
    नरेला से विधायक और राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सक्रिय हैं। फेसबुक पर 1 लाख 62 हजार 394 तथा वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर 1 लाख 72 हजार फॉलोअर्स वाले सारंग एक दिन में औसतन बीस पोस्ट करते हैं। इसमें उनके कार्यक्रमों के अलावा समसामयिक विषयों पर टिप्पणी भी शामिल होती हैं। भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधायक पीसी शर्मा इस मामले में और तेज चल रहे हैं। औसतन हर एक घंटे में उनका सोशल मीडिया अपडेट होता है। उनके वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर 95 हजार तथा फेसबुक पर 82 हजार फॉलोअर्स हैं।
    रामेश्वर भी सुपर एक्टिव
    हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भोपाल में फॉलोअर्स की संख्या के लिहाज से सर्वाधिक धनी हैं। वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर एक लाख तथा फेसबुक पर चार लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं। अपनी नियमित सार्वजनिक गतिविधियों के साथ ही शर्मा विरोधी दलों के लिए कटाक्ष भरी और आक्रामक पोस्ट के लिए अलग पहचान रखते हैं।
    न के बराबर सक्रिय ये तीन 
    भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सोशल मीडिया पर कम दिखती हैं। हालांकि वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर उनके 42 हजार एवं फेसबुक पर दो लाख फॉलोअर्स हैं। प्रज्ञा एकाध पखवाड़े में कोई पोस्ट करती हैं। उनकी अधिकांश पोस्ट धर्म या अध्यात्म से संबंधित होती हैं। वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर 22 हजार और फेसबुक पर 72 हजार फॉलोअर्स वाले भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद भी अक्सर फेसबुक पर धर्म संबंधी पोस्ट करने में ही दिलचस्पी दिखाते हैं। बैरसिया से भाजपा विधायक विष्णु खत्री के फेसबुक पर 9 हजार 976 फॉलोअर्स हैं और इस प्लेटफॉर्म पर वर्ष 2015 के बाद से उन्होंने कोई पोस्ट नहीं डाली है। जबकि ट्विटर पर दो हजार 104 फॉलोअर्स वाले खत्री इस माध्यम का लगभग पूरा इस्तेमाल जन्मदिन की बधाई देने के लिए ही करते हैं।

Related Articles