शिव व वीडी ने पिलाया पार्टी के माननीयों को नसीहतों का डोज

शिव व वीडी
  • विधायकों ने कार्यकर्ताओं के लिए मांगी  सत्ता में भागीदारी, दी गई पार्टी व सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी  

    भोपाल/प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम।
    विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने माननीयों को नसीहतों का डोज पिलाया है। इस दौरान उन्हें नसीहत देते हुए कहा गया है कि वे लगातार जनता के बीच रहकर चुनावी मोड में काम करें। इसके अलावा उन्हें पार्टी व सरकार की आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देकर उनकी तैयारियों में जुट जाने के लिए भी कहा गया है। बैठक में इसके अलावा ओबीसी आरक्षण, पार्टी फंड और कोरोना की तीसरी लहर जैसे मामलों पर भी चर्चा की गई। इस बीच माननीयों ने भी अपने कार्यकर्ताओं को सत्ता में भागीदारी देने के लिए जनभागीदारी जैसी समितियों के गठन की बात भी कही। बैठक में संयुक्त रुप से सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने विधायकों को पार्टी व सरकार की आने वाले दिनों की  कार्ययोजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें अब हर माह में सौ घंटे या दस दिन तक मैदानी स्तर पर सक्रिय रहना होगा। इसके लिए बूथ विस्तार योजना के तहत सभी विधायकों को क्षेत्र दिए जाएंगे, जिनमें उन्हें बूथ स्तर तक जाना होगा। इसके साथ ही गांवो में रात बिताने से लेकर लगातार प्रवास में जुटने के लिए भी कहा गया। विधायकों से मैदानी स्तर पर जाकर पार्टी का पक्ष रखने का भी आह्वान किया गया। इस दौरान उन्हें ओबीसी आरक्षण के बारे में सीएम ने अब तक के कदम और कानूनी पहलुओं को समझाते हुए कहा कि वे इस बारे में जनता को पूरी स्थिति बताएं। सदन में पारित संकल्प को भी जनता को समझाएं। पीएम की अपेक्षा के अनुरूप हम सभी समाज और देश को बदलने के काम में प्रभावी भूमिका निभाएं। हमारा स्पष्ट मत है कि पंचायत चुनाव पिछड़ा वर्ग आरक्षण के साथ ही होना चाहिए यह बात जनता तक पहुंचनी चाहिए।
    बताई कोरोना के थर्ड वेब की संभावना
    मुख्यमंत्री ने कहा है कि थर्ड वेब का आना लगभग तय है पर इसका स्वरूप कैसा होगा यह अभी तय नहीं है लिहाजा विधायक इससे बचाव की तैयारियों में जुटें और अपने अपने क्षेत्रों में व्यवस्थाएं देंखे। उन्होंने विधायकों से कहा कि सरकार ने अधिकांश अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की है।
    ये ठीक से काम कर रहे या नहीं इसका निरीक्षण आप  करें। उन्होंने विधायकों से कहा कि कोरोना से जुड़ी अन्य सावधानियां भी अपने अपने क्षेत्रों में बरते ताकि थर्ड वेब यदि आती है तो उसका मुकाबला किया जा सके। उधर, सूत्रों का कहना है कि बैठक में कुछ विधायकों  ने जल्द से जल्द जनभागीदारी समितियों में खाली पदों को भरने और सरकारी वकीलों की नियुक्ति की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में जल्द निर्णय लिया जाएगा।
    आयोजित किए जाएंगे लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन
    बैठक में बताया गया कि विधानसभा के आम चुनावों से पहले प्रदेश भर में विशाल लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन माता-पिता के साथ आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह से पीएम व सीएम निधि सम्मेलन विधानसभा स्तर पर किए जाएंगे। इसके अलावा सभी विधायकगण 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 की तक विकास की योजना तैयार करें। कुपोषण के खिलाफ  होने वाले कार्यक्रम की तैयारी करने को भी कहा गया है। एसीएस अशोक शाह ने कुपोषण के खिलाफ 8 से 14 जनवरी को शुरू होने वाली मुहिम का प्रेजेंटेशन भी दिया। पीएम मोदी ने इसके लिए विशेष टारगेट सौंपा है।
    समर्पण निधि पर भी दिया जोर
    प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस दौरान कहा कि समर्पण निधि के लिए विधायक मिलकर काम करें। पार्टी ने इस बार 100 करोड़ रुपए का फंड जुटाने का लक्ष्य तय किया है। शर्मा ने ठाकरे स्मृति में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा समझाई। उन्होंने कहा कि आठ से 14 जनवरी तक हर विधानसभा क्षेत्र में स्वस्थ बच्चा प्रतियोगिता आयोजित करें। जिन बच्चों के नाम आंगनबाड़ी केन्द्रों में छूटे हैं उनका रजिस्ट्रेशन करवाएं हमें कुपोषण को हर हाल में खत्म करना है। इस काम में संगठन भी सहयोग करेगा। इसे मंडल स्तर तक आयोजित करें। उन्होंने कहा  कि 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर विधानसभा वार मंडल सम्मेलन और अन्य हितग्राही सम्मेलन भी करें।

Related Articles