कांग्रेस में सात दर्जन नाम तय… घोषणा इसी पखवाड़े में

कांग्रेस

गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। भाजपा की तीन सूची जारी होने के बाद से कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन का दौर बढ़ गया है। इस बीच बीते रोज दिल्ली में हुई स्क्रीङ्क्षनग कमेटी की बैठक में सात दर्जन यानि की 84 नामों पर सहमति बन चुकी हैं। इन नामों की सूची अब केन्द्रीय चुनाव समिति को भेज दी गई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि चुनाव समिति की बैठक भी अब नवरात्रि के पहले दिन हो सकती है, जिसके बाद नामों की घोषणा की जाएगी। इससे यह तो तय हो गया है कि कांग्रेस के दावेदारों को अब सूची के लिए नवरात्री तक का इंतजार करना होगा। सूची जारी करने में हो रही देरी की वजह से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होते ही दावेदारों की धडक़ने बढ़ जाती हैं , लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। बीते रोज हुई बैठक में करीब 68 मौजूदा विधायकों के अलावा 16 हारे हुए वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा के उपरांत तय कर दिए गए हैं। इन नामों की घोषणा 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होने के बाद की जाएगी। अहम बात यह है कि इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह व मप्र कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए। इसके अलावा पार्टी को उन 79 सीटों की सर्वे रिपोर्ट का इंतजार हैं, जिन पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। इन सभी सीटों पर पार्टी द्वारा नए सिरे से सर्वे कराया गया है। बताया जा रहा है कि इन सीटों की सर्वे रिपोर्ट तीन- चार दिन में मिल जाएगी , जिसके बाद एक बार फिर से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कर में इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जाएगा। उधर, पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगातार हारने वाली सबलगढ़, सिरोज, मुरैना, ग्वालियर ग्रामीण, गंजबासौदा, खरगापुर, बैरसिया, शमशाबाद, नरसिंहगढ़, सांवेर, शुजालपुर, पनागर, हाटपिपलिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, नरेला, कुरवाई, दमोह, सुरखी, खुरइ जैसी सीटों के लिए पैनल बनाने का काम हो चुका है। अब इनमें से किसी एक नाम का चयन किया जाना है।
यह रहे नाम तय करने के आधार  
जिन नामों को लेकर सहमति बन चुकी है, उनमें मौजूदा 68 विधायक और 16 ऐसे सीनियर नेता जो पिछला चुनाव हार गए थे। इन नामों को तय करने से पहले तय किया गया कि एआईसीसी के ताजा सर्वे रिपोर्ट और एआईसीसी सचिवों के फीडबैक के आधार पर ही टिकट तय किए जाएं। अब तक प्रभारियों  , जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों और प्रदेश चुनाव समिति के द्वारा दिए गए पैनल पर चर्चा की गई। मीटिंग में कांग्रेस की ओर से प्रदेशभर में निकाली गईं जनआक्रोश यात्राओं में भागीदारी को भी टिकट का आधार बनाया गया है। इन यात्राओं की मॉनिटरिंग के लिए पार्टी के रणनीतिकार सुनील कानुगोलू की टीम ने सर्वे किया। साथ ही एआईसीसी के सचिव हर समय यात्राओं में रहे। इस दौरान सभी जगह देखा गया कि यात्रा में आम जनता को लाने में टिकट के पैनल में शामिल दावेदारों की कितनी सक्रियता रही। लोगों से चर्चा के साथ दावेदारों की भी लोकप्रियता देखी गई।
इन हारी सीटों पर भी प्रत्याशी तय
कांग्रेस की पहली सूची में जिन हारी सीटों पर नाम तय करने की खबर है, उसमें विजयपुर से रामनिवास रावत, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल, सिवनी मालवा से ओम रघुवंशी, शिवपुरी से विरेन्द्र रघुवंशी, मुंगावली से यादवेन्द्र सिंह, ब्यावरा से पुरुषोत्तम दांगी, पाटन से निलेश अवस्थी, अटेर से हेमंत कटारे, अमरपाटन से राजेन्द्र सिंह, चुरहट से अजय सिंह, टिमरनी, अभिजीत शाह, हरदा से रामकिशोर दोगने, त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी, भाण्डेर से फूल सिंह बरैया, पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठौर और जतारा से किरण अहिरवार का नाम शामिल बताया जा रहा है।

इन पूर्व मंत्रियों के नाम तय
डॉ. गोविंद सिंह लहार
बाला बच्चन राजनगर
ओमकार मरकाम डिंडौरी
उमंग सिंगार गंधवानी
सज्जन सिंह वर्मा सोनकच्छ
विजयलक्ष्मी साधौ महेश्वर
प्रियव्रत सिंह खिलचीपुर
जयवर्धन सिंह राघौगढ़
जीतू पटवारी राऊ
सचिन यादव कसरावद
कमलेश्वर पटेल सिंहावल
हुकुम सिंह शाजापुर
सुरेंद्र सिंह बघेल कुक्षी
सुखदेव पांसे मुलताई
हर्ष यादव देवरी
तरुण भनोत जबलपुर पश्चिम
लखन घनघोरिया जबलपुर पूर्व
लाखन सिंह यादव भितरवार

इन मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं पहली सूची में
घनश्याम सिंह सेवड़ा
केपी सिंह पिछोर
लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा
गोपाल सिंह चौहान चंदेरी
आलोक चतुर्वेदी छतरपुर
निलांशू चतुर्वेदी चित्रकूट
सुनील सराफ कोतमा
फुंदेलाल मार्को पुष्पराजगढ़
संजय यादव बरगी
विनय सक्सेना जबलपुर उत्तर
भूपेंद्र मरावी शहपुरा
नारायण सिंह पट्टा बिछिया
अशोक मर्सकोले निवास
संजय उईके बैहर
अर्जुन काकोडिया बरघाट
योगेंद्र सिंह बाबा लखनादौन
कमलेश शाह अमरवाड़ा
सोहनलाल बाल्मीक परासिया
निलेश उईके पांढुर्णा
सुजीत चौधरी चौरई
निलय डागा बैतूल
ब्रम्हा भलावी घोड़ाडोंगरी
धरमूसिंह टेकाम भैंसदेही
शशांक भार्गव विदिशा
बापू सिंह तंवर राजगढ़
कुणाल चौधरी कालापीपल
झूमा सोलंकी भीकनगांव
रवि जोशी खरगोन
ग्यारसीलाल रावत सेंधवा
वीर सिंह भूरिया थांदला
बाल सिंह मेड़ा पेटलावद
प्रताप ग्रेवाल सरदारपुर
पांचीलाल मेड़ा धरमपुरी
विशाल पटेल देपालपुर
संजय शुक्ला इंदौर 1
दिलीप सिंह गुर्जर नागदा
महेश परमार तराना
रामलाल मालवीय घट्टिया
हर्ष विजय गहलोत सैलाना
सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व
विपिन वानखेड़े आगर

Related Articles