राप्रसे से भाप्रसे में प्रमोट हुए 16 अफसरों की सीनियरिटी तय

राप्रसे
  • नारायण प्रसाद नामदेव और कैलाश बुंदेला को सात साल की सीनियरिटी का लाभ मिला

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। करीब एक माह पहले मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के जिन 16 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन दिया गया है, उनकी अब सीनियरिटी तय कर दी गई है। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय (डीओपीटी) ने वर्ष 2023 और 2024 की डीपीसी के बाद आईएएस बने अफसरों को 2018 से 2020 तक के कैडर इयर अलॉट किए गए हैं। नारायण प्रसाद नामदेव और कैलाश बुंदेला को सात साल की सीनियरिटी का लाभ मिला है और दोनों ही अधिकारी 2018 बैच के आईएएस माने जाएंगे। वहीं दस प्रमोटी आईएएस अफसरों को 2019 और चार अफसरों को 2020 बैच का आईएएस अफसर घोषित किया गया है। उधर, एमपी को सीधी भर्ती के दो नए आईएएस अफसर भी मिले हैं।
नारायण प्रसाद नामदेव का सिलेक्शन 2023 बैच के आईएएस अफसर के रूप में हुआ है और विभागीय जांच खत्म होने के बाद आईएएस बनाए गए नामदेव को सीनियरिटी में आठ साल का लाभ मिला है, जिसके चलते वे 2015 बैच के आईएएस के लिए इंटाइटल्ड हैं, लेकिन आईएएस रेगुलेशन ऑफ सीनियरिटी रूल्स 1987 में हुए संशोधन के आधार पर उन्हें 2018 बैच अलॉट किया है और उनका नाम 2022 में आईएएस बनाई गई अर्चना सोलंकी के नाम के नीचे रखा गया है। इस आधार पर नारायण नामदेव अब 2018 बैच के आईएएस अफसर होंगे। इसी तरह कैलाश बुंदेला को भी 2018 बैच अलॉट किया है। ये दोनों ही अधिकारी सीनियरिटी में 2019 बैच के सीधी भर्ती के सीनियर आईएएस अधिकारी श्रेयस कुमट से सीनियर होंगे। 2023 बैच में आईएएस के लिए सिलेक्ट हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झानिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी और जितेंद्र सिंह चौहान को 2019 का वर्ष अलॉट किया है। इन सभी प्रमोटी अफसरों का नाम आईएएस 2019 बैच के सीधी भर्ती के जूनियर आईएएस अफसर नागार्जुन बी गौड़ा के नाम के नीचे और 2020 बैच के सीधी भर्ती के सीनियर आईएएस अफसर हिमांशु जैन के नाम के ऊपर होगा। राज्य प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति के आधार पर इन अफसरों को चार से सात साल की सीनियरिटी का वेटेज मिला है।
2024 वालों को 2019 और 2020 बैच मिला
डीओपीटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वर्ष 2024 के लिए हुई डीपीसी में आईएएस बनाए गए आठ राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को वर्ष 2019 और 2020 का वर्ष अलॉट किया गया है। ये सभी आठ अफसर संतोष टैगोर, निशा डामोर, राकेश कुशरे, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन और आशीष कुमार पाठक हैं। इसमें 2024 बैच के चार प्रमोटी आईएएस अफसर संतोष टैगोर, निशा डामोर, राकेश कुशरे और शैली कनाश को 2019 का वर्ष अलॉट किया गया है उनका नाम सीनियरिटी लिस्ट में 2019 के प्रमोटी आईएएस जितेंद्र सिंह चौहान के नाम के नीचे और 2010 के सीधी भर्ती के सीनियर आईएएस अफसर हिमांशु जैन के नाम के ऊपर होगा। इसके अलावा रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन और आशीष कुमार पाठक को वर्ष 2020 का कैडर इयर अलॉट किया गया है। इन चारों ही अधिकारियों को सीनियरिटी लिस्ट में 2020 की सीधी भर्ती की आईएएस अधिकारी सर्जना यादव के नाम के नीचे और 2021 बैच की सीधी भर्ती के आईएएस वैशाली जैन के नाम के ऊपर रखा गया है। 2024 के लिए हुई डीपीसी में आईएएस बनाए गए अफसरों में नारायण प्रसाद नामदेव 2018, डॉ. कैलाश बुंदेला 2018, नंदा भलावे कुशरे 2019, अनिल कुमार डामोर 2019, सविता झानिया 2019, सारिका भूरिया 2019, कमल सोलंकी 2019 और जितेंद्र सिंह चौहान 2019 बैच अलॉट हुआ है।
सीधी भर्ती के दो आईएएस आएंगे एमपी
डीओपीटी ने सीधी भर्ती के दो आईएएस अफसरों को दूसरे राज्यों से एमपी कैडर में भेजने के आदेश जारी किए हैं। वर्ष 2021 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईएएस सुमित पांडेय को एमपी कैडर की 2022 बैच की आईएएस अधिकारी मिनी शुक्ला के साथ विवाह करने के बाद एमपी कैडर अलॉट किया गया है। इसी तरह तमिलनाडु कैडर के 2023 बैच के आईएएस अधिकारी अंकित जैन को एमपी कैडर की 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाक्षी सक्सेना के साथ विवाह करने के आधार पर एमपी कैडर अलॉट किया गया है।

Related Articles