पूर्व कांग्रेसी संजय पाठक को दी संघ ने बड़ी जिम्मेदारी

 संजय पाठक

भोपाल/विनोद उपाध्याय/बिच्छू डॉट कॉम। उत्तरप्रदेश के चुनाव से पहले संघ अपने हिंदूत्व के एजेंडे को तेजी से आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए धर्मनगरी चित्रकूट का चयन किया गया है। इसका जिम्मा संघ द्वारा कांग्रेस से भाजपा में आने वाले युवा विधायक संजय पाठक को सौंपा गया है। इस तरह के आयोजनों के प्रबंधन में माहिर माने जाने वाले पाठक द्वारा लगभग सभी तैयारियां अभी से कर ली गई हैं। इस आयोजन को हिंदू महाकुंभ कहा जा रहा है। इसमें लव जिहाद, जनसंख्या नियंत्रण कानून समेत 12 मुद्दों पर मंथन होगा। 15 दिसंबर को होने वाले इस महाकुंभ में संघ प्रमुख मोहन भागवत, श्री श्री रविशंकर, फिल्म अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा समेत कई हस्तियां शामिल होंगी।
संजय पाठक ने तैयारियों का लिया जायजा
चित्रकूट में हिन्दू महाकुंभ का आयोजन तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य कर रहे हैं।  उन्होंने आयोजन की जिम्मेदारी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को दी है। पाठक ने आयोजन स्थल पर टेंट, पंडाल, रहने और खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हुए रविवार को स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब हो हिन्दू एकता महाकुंभ में 5 लाख लोग शामिल होंगे। महाकुंभ में पांच लाख हिंदुओं के जुटाने की तैयारी प्रारम्भ हो गई है। महाकुंभ के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु बाबा रामदेव, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर प्रसाद, साध्वी ऋतंभरा, मनोज मुंतशिर, मालिनी अवस्थी, कुमार विश्वास के अलावा कई प्रखर वक्ताओं को आमंत्रण भेजा गया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है। भगवान श्रीराम की तपोभूमि धर्मनगरी में महाकुंभ आयोजन का उद्देश्य हिंदू एकता पर चिंतन करना है। महाकुंभ आयोजकों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, साध्वी निरंजन ज्योति के अलावा यूपी के सरकार के कई मंत्रियों को आमंत्रण भेजा है।
संत भी शामिल होंगे
देश के विभिन्न मठ-मंदिरों, अखाड़ों के धर्माचार्यों, संत, महात्माओं को भी महाकुंभ में बुलाया जा रहा है। तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास (जय महाराज) ने बताया कि हिंदू महाकुंभ में अतिथियों को आमंत्रण देने के लिए लंबी सूची बनी है। देशभर में शहर और गांवों में जाकर आमंत्रण पहुंचाया जा रहा है। उनका उद्देश्य है कि इस आयोजन में हर हिंदू पहुंचे। फिलहाल कार्यक्रम में पांच लाख से अधिक की संख्या में हिंदुओं के शामिल होने की अपेक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि हिंदू महाकुंभ में मंत्रणा के लिए 12 बिंदुओं का एजेंडा तय किया गया है। उन्होंने बताया कि संत अपनी इच्छाओं से सरकार को एक डॉक्यूमेंट के जरिए बताएंगे, ताकि सरकार उस पर अमल कर सके। बताया कि एजेंडे में मठ, मंदिर से लेकर कॉमन सिविल कोड तक है। उनके एजेंडे में सबसे पहले भगवान श्रीराम हैं। भगवान श्री राम मंदिर निर्माण, मंदिरों से सरकारी नियंत्रण खत्म हो, धर्मांतरण, जनसंख्या नियंत्रण कानून, राष्ट्रवाद एवं समान नागरिक संहिता, लव जिहाद, भारतीय दर्शन आधारित शिक्षा, नशा मुक्ति, गोरक्षा, सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन और मातृशक्ति वंदना, प्रचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा हिंदू धर्म की अवहेलना एवं दुष्प्रचार, पर्यावरण।

Related Articles