भ्रष्टों को बर्खास्त करो और गरीबों का पैसा खाने वालों को तोड़ दो

शिवराज सिंह चौहान

– मुख्यमंत्री खंडवा और डिंडोरी के अफसरों की अलसुबह क्लास लगाकर गरजे  
भोपाल/प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जिलों के अफसरों की सुबह से लगने वाली क्लास जारी है। सीएम ने आज खंडवा व डिंडौरी जिलों के अफसरों की क्लास लगाई। इस दौरान उनके द्वारा साफ कह दिया गया की भ्रष्टों को बर्खास्त करो और गरीबों का पैसा खाने वालों को तोड़ दो। दरअसल मुख्यमंत्री आम आदमी से मिल रहे लगातार फीडबैक के आधार पर अफसरों से उनके कामकाज का ब्यौरा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा हर दिन लगाई जा रही इस क्लास से प्रशासन भी पूरी तरह से एक्शन मोड में है। आज की क्लास से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय ने इन दोनों ही जिलों के लोगों से सरकार के कामकाज और योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। इस दौरान उनके द्वारा 942 लोगों व हितग्राहियों को फोन कर उनसे बात की गई जिसमें से 911 लोगों ने संतुष्टि जताई।
शेष लोगों ने पेयजल, राशन वितरण सहित कुछ अन्य समस्याओं को बताया है। जिसकी जानकारी कलेक्टर से साझा की गई।  इसके साथ ही उन्हें इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा की सभी जिला कलेक्टर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का क्रियान्वयन तय करें, जिससे की गरीब का पैसा कोई खा नहीं पाए। इस तरह के दोषी कर्मचारी-अधिकारियों की नौकरी तत्काल समाप्त की जाए। चौहान ने इस दौरान पूछा की कोदो कुटकी 34,400 हेक्टेयर में होता है, इसे 12 प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है। अभी जितना प्रोक्योरमेंट होता है, सब बिक जाता है या नहीं, इसकी मार्केटिंग-पैकेजिंग करें। इसकी डिमांड बहुत आएगी। इसके लिए प्लानिंग करें। प्रचार प्रसार करें। कोदो कुटकी के बिस्किट और कुकीज पैक करके प्रधानमंत्री जी को भेजें। हम उन्हें सूचित करेंगे कि यह आदिवासी जिलें का प्रोडक्ट 100  प्रतिशत बिक जाता है। इससे डिंडोरी का नाम होगा, हमारे जनजातीय भाई बहनों की मेहनत सफल होगी क्षेत्रीय विधायक, मंत्री विजय शाह और प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, मोहन यादव भी बैठक से जुड़े। दरअसल मुख्यमंत्री ने अपनी काम की शैली बदलते हुए अफसरों को भी सुबह से ही काम पर लगाना शुरू कर दिया है। इस दौरान उनके द्वारा किसी भी योजना की जानकारी तलब कर ली जाती है। खास बात यह है की अफसरों की मुसीबत इसलिए बढ़ी हुई है की जानकारी मांगने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लिए जाने वाले फीडबैक की वजह से अफसर गुमराह भी नहीं कर पाते हैं। दरअसल मुख्यमंत्री खुद 18 घंटे काम कर जनता का जीवन बेहतर करने के प्रयासों में लगे रहते हैं, जिसकी वजह से वे इसी तरह की अपेक्षा अफसरों से भी करते हैं। इस सुबह की क्लास के पीछे चौहान की मंशा अफसरों को दस बजे से काम पर लगाने की है।
भ्रष्ट अफसरों की बताई सूची
मुख्यमंत्री ने खंडवा प्रशासन के अफसरों से कहा की वे करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस रखें। मेरी तरफ से पूरा फ्री हैंड है, अपराधियों को न छोड़ें। उन्होंने खंडवा के भ्रष्ट अधिकारियों की सूची कलेक्टर को देते हुए पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए।
चौपाल लगाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने आवास योजना की जानकारी लेते हुए कहा की मेरे शुभकामना संदेश सभी हितग्राहियों को जाएं, यह सुनिश्चित करें। लोगों को एक साथ निर्माण सामग्री मिल जाये, मनरेगा से कन्वर्जेंस करके मकान में क्या मदद कर सकें, इसे देखें। निचला अमला मकान के एवज में पैसे की मांग तो नहीं कर रहा है। जिन पर इस मामले में एफआईआर हुई है, उन्हें तुरंत जेल भेजो। गरीबों का हक मारने का अधिकार किसी को नहीं है। जनता की सुविधा खाने वालों को तोड़ दो। आप गांव में चौपाल लगाओ जिससे लोग अपनी तकलीफ बता सकें। जिला अस्पताल की क्या स्थिति है? जो डॉक्टर सिफारिश लगवाकर ट्रांसफर लेकर जा रहे हैं, उनको मोहन यादव जी देखें। यह नहीं चलेगा, नहीं तो हम लोगों को सुविधा कैसे देंगे? मुख्यमंत्री ने संस्थागत प्रसव कम होने पर कहा की इसे कलेक्टर मिशन के रूप में लें। हेल्थ फेसेलिटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, संस्थागत प्रसव में हमें आगे बढ़ना है।  आशा, ऊषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिशन मोड पर लाएं। हम टारगेट सेट करें। जनजातीय समाज के जागरूक लोगों को साथ ले लें, अभियान चलाएं।
कोदो कुटकी पर फोकस
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कोदो कुटकी पर फोकस करते हुए पूछा की अभी यह 34,400 हेक्टेयर में होता है, इसे 12 प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है। अभी जितना प्रोक्योरमेंट होता है, सब बिक जाता है। इसकी मार्केटिंग-पैकेजिंग करें। इसकी डिमांड बहुत आएगी। इसके लिए प्लानिंग करें। प्रचार प्रसार करें। कोदो कुटकी के बिस्किट और कुकीज़ पैक करके प्रधानमंत्री जी को भेजें। हम उन्हें सूचित करेंगे कि यह आदिवासी जिलें का प्रोडक्ट 100 प्रतिशत  बिक जाता है। इससे डिंडोरी का नाम होगा।
खंडवा जिला प्रशासन से इन कामों की ली कैफियत
मुख्यमंत्री ने खंडवा प्रशासन से नवाचार, कुपोषण से मुक्ति के प्रयासों, एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी, पेयजल, पीएम आवास, खंडवा शहर में पेयजल स्थिति, राशन वितरण, बिजली बिल माफी शिविर, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, रोजगार मेला, अमृत सरोवर, मनरेगा के काम, अपराध नियंत्रण, अवैध उत्खनन, माफियाओं के खिलाफ अभियान, अतिक्रमण से मुक्ति अभियान, लाडली। लक्ष्मी योजना, कैरियर काउंसलिंग, छात्रवृत्ति की स्थिति, केंद्र और राज्य की फ्लैगशिप स्कीम सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा जारी है । खंडवा कलेक्टर ने बताया कि एक नवाचार के अंतर्गत कुपोषण कम करने के लिए सहजना की पत्तियों के पाउडर को आंगनवाड़ी में बंटवाना शुरू किए है, अभी 65 आंगनबाड़ी से प्रयास शुरू हुआ है जल्द ही इसे पूरे जिले में शुरू करेंगे, इस प्रयास के परिणाम सकारात्मक आ रहे है। मुख्यमंत्री ने खंडवा कलेक्टर को कुपोषण कम करने के प्रयासों को टास्क के रूप में लेने, सतत मॉनिटरिंग , सीएमओ से आवश्यक मदद लेने और पूरा फ्री हैंड देने के निर्देश देते हुए कहा की हर विधानसभा में आवास प्लस के जितने मकान स्वीकृत हुए हैं, उन्हें स्वीकृति पत्र दें और घर-घर मेरी चि_ी पहुंचायें। अलग-अलग निर्माण सामग्री खरीदने में ज्यादा पैसे लगते हैं। हम यदि एक साथ सभी को निर्माण सामग्री दे दें, तो उसमें बचत होगी। अगर कोई इसमें पैसे मांगता है, तो हमें उन्हें निर्मूल करना है। कोई पैसे न खा पाये। सीएम ने इस दौरान राशन वितरण की कुछ समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा की राशन वितरण में गड़बड़ी में कई जिलों ने अच्छी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया की मेरे पास 270 शिकायत बिजली बिल में गड़बड़ी की हैं। जिनको दिखवा लें। मुख्यमंत्री ने रोजगार मेलों, हिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के कामकाज , गौरव दिवस के आयोजन ,सीएम राइज स्कूलों की स्थिति है, अमृत सरोवर के काम की प्रगति की जानकारी लेते हुए कुछ तालाबों को आइडियल बनाने के भी निर्देश दिए।
थानों में रिश्वत पर रोक की दी एसपी को नसीहत
मुख्यमंत्री ने एसपी से बात करते हुए कहा की गोकशी की घटनाओं पर वे तीखी नजर रखें। इसमें किसी को न छोड़ें। इस पर एसपी ने बताया की गोकशी में लिप्त 40 वाहन राजसात किए गए हैं। सीएम ने पूछा की थानों में नियंत्रण है क्या, लोग पैसे तो नहीं मांग रहे? जरा गहराई में जाओ एसपी साहब।  अगर कोई पैसे मांग रहा है तो इसे ठीक करो।भ्रष्टों को बर्खास्त करो और गरीबों का पैसा खाने वालों को तोड़ दो

Related Articles