10 हजार करोड़ से… बनेगी प्रदेश की ग्रामीण सडक़ें

सडक़ें
  • मंत्रियों और भारसाधक सचिवों को मिले टेबलेट, अब ऑनलाइन भेजा जाएगा बैठक का एजेंडा

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आहुत की गई, जिसमें ग्रामीणों को सुगम यातायात परिवहन उपलब्ध कराने के लिए 10 हजार करोड़ की लागत से सडक़ों का निर्माण कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। कैबिनेट ने सिंचाई परियोजनाओं सहित कई अहम प्रस्तावों पर सहमति जताई है। मंत्रालय में अपरान्ह हुई मंत्रि परिषद की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों के निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत मंजूरी प्रदान की गई। इससे अब चिन्हित मार्गों में नई सडक़ों के निर्माण एवं खराब हुई सडक़े के मेंटीनेस का रास्ता साफ हो गया। साथ ही मंत्रिपरिषद ने पीएम जनमन और प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना को अगले वर्षों तक जारी रखने का फैसला भी लिया है। इसी तरह कैबिनेट ने बुरहानपुर जिले की खकनार तहसील की झिरमिटी मध्यम सिंचाई परियोजना को 922 करोड़ 91 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी। बताया गया है कि इस परियोजना से खकनार तहसील के 42 गांवों की 17 हजार 700 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. इससे करीब 11 हजार 800 किसान परिवारों को सीधा लाभ मिलेगाष इसी तरह नेपानगर तहसील की नावथा वृहद सिंचाई परियोजना को भी 1,676 करोड़ 6 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। कैबिनेट में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि सिंचाई परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराया जाए। इसके लिए नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड के माध्यम से वित्त पोषण की स्वीकृति दी गई। मंत्रि-परिषद ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन योजना) की निरंतरता को 1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2028 तक स्वीकृक्ति प्रदान की। बताया गया है कि इस योजना के जरिए 22 जिलों में रहने वाली विशेष जनजातियों बैगा, भारिया और सहरिया के लिए 1,039 किलोमीटर सडक़ और 112 पुलों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 795 करोड़ 45 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
1960 से अब तक हुए निर्णय मिलेंगे देखने को
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने बताया कि वर्ष 1960 से लेकर अब तक लिए गए मंत्रि-परिषद के निर्णयों को डिजिटलाइज किया गया है। गत 2 वर्ष के मंत्रि-परिषद के निर्णय एक क्लिक पर देखे जा सकते हैं। मंत्रि-परिषद की बैठक के अंत में एक प्रेजेंटेशन द्वारा मंत्रियों को टैबलेट के उपयोग को प्रारंभ करने के उद्देश्य, व्यापक उपयोगिता और टैबलेट के कार्य संचालन की बुनियादी जानकारी दी गई।

Related Articles