रीवा, सतना, मैहर और छतरपुर बाढ़ में घिरे…

बारिश का अलर्ट
  • आज 19 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं। रीवा, सतना, मैहर और छतरपुर के कई गांवों से लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा है। रीवा में 10 महीने पहले बने एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल गिर गई। चित्रकूट में घर-दुकानों में पानी भर गया। शनिवार को छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में 9 घंटे में ही 6.3 इंच पानी गिरा। वहीं, नौगांव में 3.4 इंच पानी गिर गया। टीकमगढ़ में डेढ़ इंच, दतिया-नरसिंहपुर में पौन इंच, जबलपुर, दमोह-मंडला में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं, भोपाल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, शिवपुरी, सागर, सतना समेत कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा। रात में भी कई जिले तरबतर हो गए। रविवार को बारिश के सिस्टम भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग में शिफ्ट हो जाएंगे। इससे 19 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी है।

Related Articles