
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश में लगभग 1 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेजी से जारी है. सरकार जल्द इस संख्या को 2.5 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. यह प्रक्रिया कर्मचारी चयन मंडल और म.प्र. लोक सेवा आयोग के माध्यम से संचालित हो रही है. यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में बताया कि जॉब फेयर और विभागीय प्रक्रियाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर युवाओं को अवसर दिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़ा अभियान शुरू किया है।
युवा उत्सव के दौरान लोक कलाकारों ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. विज्ञान मेला और मॉडल प्रदर्शनी में युवाओं की परियोजनाओं ने सबका ध्यान खींचा. मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों और कलाकारों को सम्मान भी दिया. कार्यक्रम का समापन 18 नवंबर को होगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वर्ष 2025 को निवेश, रोजगार और युवाओं के कौशल विकास के लिए विशेष वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान 11 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।
7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृत
सरकार ने स्वरोजगार योजनाओं पर भी जोर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृत किए गए हैं. इससे युवाओं ने अपनी स्वयं की आय शुरू की है. सीखो-कमाओ योजना के तहत 20 हजार से अधिक युवाओं को 41 करोड़ रुपये से अधिक का स्टाइपेंड भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा सभी क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहे हैं. खेल, स्टार्टअप, शिक्षा और तकनीक में युवाओं ने बड़ी कामयाबी पाई है।
युवाओं को बेहतर शिक्षा, बेहतर अवसर और सुरक्षित भविष्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग की योजनाओं का दायरा लगातार बढ़ रहा है. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति देश के विकास में सबसे बड़ी ताकत है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत ने विश्व स्तर पर नई पहचान बनाई है. भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और युवा इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. ष्टरू ने कहा कि मध्यप्रदेश अब “स्पोट्र्स पॉवर” के रूप में उभर रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं को बेहतर शिक्षा, बेहतर अवसर और सुरक्षित भविष्य दिया जाए।
