रेल यात्रियों की जेब काटने की व्यवस्था में जुटा रेलवे प्रशासन

  • एक बोतल पानी के लिए चुकाना होंगे तीन गुना अधिक पैसा
    भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम।
    रेलवे प्रशासन की सुविधाओं के नाम पर पहले से ही यात्रियों की जेब जमकर काटी जा रही है, ऐसे में अब एक बार फिर से यात्रियों की जेब पर भार डालने की तैयारी कर ली गई है। अगर गर्मी में ठंडा पानी पीना है तो यात्रियों को अब ठंडा पानी के लिए तीन गुना अधिक पैसा देकर एक बोतल पानी खरीदना होगा। इसकी वजह से गरीब परिवारों की जेब पर बोझ बढऩा तय हो गया है। इसकी वजह है रेलवे की ओर से ठंडा पानी उपलब्ध कराने की जगह, स्टेशन पर (कम दाम) 5 रुपए में पानी की बोतल उपलब्ध कराने वाली वॉटर वेडिंग मशीनें बंद कराने का निर्णय लिया जाना। इस हफ्ते में भोपाल समेत मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर लगाई गई वॉटर वेंडिंग मशीनों को हटा दिया जाएगा। हद तो यह है कि इन मशीनों को हटाने से पहले रेलवे ने यात्रियों को कम दाम में शीतल पानी उपलब्ध कराने के लिए कोई दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं है। ऐसे में यात्रियों को स्टेशन पर लगे नलों से पानी भरना होगा, या फिर पैसे खर्च कर स्टॉल से पानी की बोतल खरीदनी होगी। भोपाल रेलवे स्टेशन पर इन दिनों करीब 120 से 130 ट्रेन गुजर रही हैं। इनमें रोजाना करीब 90 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। तो वहीं भोपाल रेलवे स्टेशन के छह प्लेटफॉर्म पर दो दर्जन से ज्यादा स्टॉल हैं। इन पर रोजाना करीब 4 हजार से अधिक पानी की बोतल बिक जाती हैं। अब वाटर वेंडिंग मशीन बंद होने व गर्मी का सीजन आने से यह बिक्री बढ़कर प्रतिदिन करीब 7 हजार हो सकती है। तो वहीं रानी कमलापति स्टेशन पर प्रतिदिन 2 हजार से ज्यादा पानी की बोतलें बेची जाती हैं। भोपाल के दोनों की स्टेशनों पर तो रेल यात्री पहले से ही मंहगी पार्किंग से बेहद परेशान चल रहे हैं। ऐसे में रेलवे प्रशासन द्वारा इस तरह का निर्णय लिया जाना किसी की भी समझ में नही आ रहा है।
    इसलिए बंद हैं मशीनें
    सूत्रों के अनुसार आईआरसीटीसी द्वारा संचालित इन मशीनों की निजी ठेकेदार द्वारा संचालित किया जाता है, लेकिन वाटर वेंडिंग का संचालन करने वाले ठेकेदारों की कुछ मांगें थी। जो कि आईआरसीटीसी ने नहीं मानी। इसलिए कुछ ठेकेदारों ने जान-बूझकर मशीनें चालू नहीं की हैं। बताया जाता है कि ठेकेदारों को घाटा हो रहा था। इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर भी लगे हुए हैं। उनमें भी साफ पानी यात्रियों के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में गर्मी में को ध्यान में रखते हुए अन्य उपाय किए जाएंगे।

Related Articles