9 या 10 को पचमढ़ी में रहेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी
  • दिल्ली से आए विशेषज्ञ जिलाध्यक्षों को पढ़ा रहे अलग-अलग विषयों का पाठ

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत पचमढ़ी में प्रशिक्षण ले रहे जिलाध्यक्षों को पाठ पढ़ाने सांसद राहुल गांधी 9 या 10 नवम्बर को आ सकते हैं। हालांकि अब तक उनके आने की कांग्रेस का कोई भी नेता पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि राहुल की सुरक्षा करने वाली टीम एक दो दिन में पचमढ़ी पहुंच सकती है।
पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली से आए विशेषज्ञ जिलाध्यक्षों को अलग अलग विषयों पर जानकारी दे रहे हैं, तो उन्हें संगठन कैसे मजबूत बने, इस पर भी जानकारी दी जा रही है। शिविर के अंतिम चरण में यानि कि 8 से 11 नवम्बर के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी की संभावनाएं बढ़ी है। सूत्रों की मानें तो गुरुवार को पीसीसी में राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी एजेंसी द्वारा पचमढ़ी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली गई है। बताया गया कि सुरक्षा अधिकारी एक दो दिन में पचमढ़ी पहुंच सकते हैं। एआईसीसी से जुड़े सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी 8 नवम्बर तक बिहार चुनाव में व्यस्त रहेंगे, क्योंकि बिहार के दूसरे चरण में प्रचार के लिए 9 नवंबर अंतिम दिन होगा। इस दिन राहुल की बिहार में कोई बड़ी सभा की संभावनाएं कम हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 9 या 10 नवंबर को पचमढ़ी शिविर में शामिल हो सकते हैं। इसी दिन शाम को राहुल गांधी दिल्ली लौट जाएंगे, जहां उनकी कर्नाटक मंत्रिमंडल के साथ डिनर का कार्यक्रम निर्धारित है। हालांकि कांग्रेस के दूसरे नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी बिहार से सीधे भोपाल के रास्ते पचमढ़ी पहुंच सकते हैं और 9 को दोपहर तक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के उपरांत दिल्ली लौट सकते हैं।

जाति, संविधान व राजनीति पर चर्चा
प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं विधायकों के लिए जाति, संविधान और राजनीति विषय पर सत्र आयोजित किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने भारतीय समाज और राजनीति में जाति की भूमिका, संविधान में उसके प्रावधानों तथा कांग्रेस के दृष्टिकोण की गहराई को लेकर चर्चा की। एआईसीसी सदस्य एवं झारखंड के प्रभारी के राजू जी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जाति हमारे सामाजिक और राजनीतिक जीवन की एक सच्चाई है, जिसे केवल परंपरा नहीं बल्कि समानता और सामाजिक न्याय के संदर्भ में समझना चाहिए। संविधान ने समानता और अवसर की समानता के माध्यम से जातीय भेदभाव को समाप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है, और कांग्रेस पार्टी सदैव इस भावना को व्यवहार में लाने के लिए प्रतिबद्ध रही है।
राहुल गांधी की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन उनका आना तय है। संभवत: राहुल गांधी 8 या 9 नवंबर को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। उनके शिविर में आने से जिलाध्यक्षों को उनका मार्गदर्शन मिलेगा, जिसका लाभ मध्यप्रदेश में संगठन को मजबूत करने में मिलेगा।
हरीश चौधरी, प्रदेश संगठन प्रभारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

Related Articles