
- अखिल भारतीय किरार सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। विधानसभा चुनाव के दो साल बाद अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. मोहन यादव का नाम सीएम पद के लिए प्रस्तावित करने का किस्सा लोगों से साझा किया। राजधानी भोपाल में रविवार को हुए अखिल भारतीय किरार सम्मेलन में शिवराज ने कहा, उस वक्त उनके सामने परीक्षा की घड़ी थी, लेकिन उन्होंने खुद के माथे पर बल तक नहीं पडऩे दिया। शिवराज ने कहा, 2023 में जब बड़ा बहुमत मिला तो हर किसी को लगता था कि स्वाभाविक रूप से सब कुछ तय है। लेकिन मैं समाज को कहना चाहता हूं कि वो मेरी परीक्षा की घड़ी थी। तय हुआ कि सीएम डॉ. मोहन यादव होंगे। मेरे माथे पर बल नहीं पड़ा। तब अलग-अलग प्रतिक्रिया हो सकती थी, गुस्सा आ सकता था। मैंने इतनी मेहनत की, पर दिल ने कहा कि शिवराज ये तेरी परीक्षा की घड़ी है माथे पर शिकन मत आने देना, आज तू कसौटी पर कसा जा रहा है और मैंने नाम प्रस्तावित किया। असल में भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 में 163 सीटें जीतकर अब तक सबसे बड़ा रिकार्ड कायम किया था। चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुए थे। बड़ी जीत के बाद हर किसी की नजर मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा, इस पर था।
