
- मेट्रो यात्रियों के लिए बनाए जा रहे दो पार्किंग
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। आगामी 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर भोपालवासियों को पहले चरण के मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलेगी। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। भोपाल मेट्रो ने पूरी तैयारी कर ली है। दो साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश सरकार अपनी उपलब्धियों में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत करने की तैयारी में जुटी है। बता दें कि सेफ्टी कमिश्नर ने भोपाल के पहले चरण के सुभाष फाटक से एम्स तक मेट्रो चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इस माह ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल ट्रेन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली या यहां आकर करेंगे। इस बारे में मध्यप्रदेश सरकार पीएमओ के साथ मिलकर निश्चित तारीख तय करेगी।
तीन बार निरीक्षण कर चुकी सीएमआरएस: सीएमआरएस 12 नवंबर को भोपाल पहुंची थी। अगले 3 दिन यानी, 13, 14 और 15 नवंबर को टीम ने डिपो से लेकर ट्रैक और ट्रेन तक निरीक्षण किया था। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के साथ टीम ने मेट्रो के नट-बोल्ड तक देखे थे। इसके बाद टीम वापस लौट गई। इससे पहले दो बार टीम भोपाल आ चुकी है। आखिरी निरीक्षण के बाद रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा था, जो अब मिल गई है। मेट्रो अफसरों का कहना है कि मेट्रो के कमर्शियल रन के लिए वे सभी काम पूरे ही चुके हैं, जो जरूरी है और सीएमआरएस के पैमाने के हैं। स्टेशनों का कुछ काम जरूर बचा है, लेकिन उससे कमर्शियल रन पर असर नहीं पड़ेगा।
सीएमआरएस की टीम भोपाल पहुंची। 13 नवंबर-डिपो, एम्स स्टेशन तक ट्रैक, सिंगलिंग और सुरक्षा पैमानों पर जांच की। वहीं, आरकेएमपी ? स्टेशन पर पानी गिराकर ट्रैक लेवल भी? चेक किया गया। ताकि, ढाल और जल? निकासी की स्थिति का आकलन किया? जा सके। सुभाषनगर डिपो में पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट भी देखी थी। पहले दिन करीब 8 घंटे तक दौरा चलता रहा।
मेट्रो ने तय किए दो पार्किंग स्थल
मेट्रो रेल कार्पोरेशन के डीजीएम सोशल अरविंद सोनी ने बताया कि ट्रेन शुरू होने के साथ ही प्रबंधन ने आज दो पार्किंग स्थल फिलहाल तय किया है, जोकि पूरी तरह तैयार है। ये स्थल रानी कमलापति स्टेशन और डीबी माल के सामने नगर निगम का हाकर्स कार्नर में यात्री अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। अन्य स्टेशनों में भी पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य जारी है। फिलहाल इन स्टेशनों से सवार होने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मेट्रो स्टेशनों का निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूरा हो गया है। डीआरएम ऑफिस स्टेशन का निर्माण कार्य का फिनिशिंग वर्क अंतिम चरण में है। पीएम से लोकार्पण के बाद मेट्रो ट्रेन लोगों को बेहतर सेवाएं देगी।
