प्रदेश में बड़ी पुलिस सर्जरी की तैयारी

 पुलिस

-दो दर्जन एसपी समेत डीआईजी-आईजी के तबादले की सूची तैयार

गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। चुनावी साल में प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल होने वाला है। जल्द ही सरकार जंबो सूची जारी कर सकती है जिसमें डीएसपी, एएसपी, एसपी के साथ ही डीआईजी और आईजी रैंक के अफसर इधर से उधर होंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय प्रस्ताव तैयार कर चुका है और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना की गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति मिलने के बाद अगले सप्ताह तबादला आदेश जारी होने की संभावना है।
गौरतलब है कि यह चुनावी साल है। ऐसे में सरकार अपने हिसाब से नई जमावट करना चाहती है। अक्टूबर-नवंबर और हालही में आईएएस अफसरों के तबादले सरकार कर चुकी है। अभी तक प्रमोशन की वजह से आईपीएस की लिस्ट होल्ड कर रखी है। सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट पर गृह विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय में चर्चा हो चुकी है। अब फरवरी में लिस्ट जारी होने के कयास लगाए जा रहे है। सूत्र बताते हैं कि इस लिस्ट में 18-20 जिलों के एसपी बदले जाएंगे। इसके साथ ही 50 से ज्यादा एएसपी, डीएसपी और कई आईजी-डीआईजी का तबादला किया जाएगा।
इन अधिकारियों के होंगे तबादले
सूत्रों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों की पहली सूची तैयार है। इसमें वे पुलिस अधीक्षक शामिल हैं, जो डीआईजी पद पर पदोन्नत हो चुके हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इनमें सागर के तरुण नायक, रीवा के नवनीत भसीन, सीधी के मुकेश श्रीवास्तव, विदिशा की मोनिका शुक्ला, कटनी के सुनील जैन और राजगढ़ के अवधेश गोस्वामी शामिल हैं। वहीं शिवपुरी में राजेश चंदेल, धार में आदित्य प्रताप सिंह को पदस्थ रहते हुए तीन साल से अधिक हो चुके हैं। वहीं, सत्येंद्र शुक्ला उज्जैन, अमित सांघी ग्वालियर, बीरेंद्र कुमार सिंह सिंगरौली, प्रशांत खरे टीकमगढ़, मनीष कुमार अग्रवाल, सिद्धार्थ बहुगुणा जबलपुर, सिमाला प्रसाद बैतूल, राहुल कुमार लोधा बुरहानपुर, राकेश सागर आगर मालवा, विवेक सिंह खंडवा, शिवदयाल देवास सहित अन्य जिलों में पुलिस अधीक्षक ऐेसे हैं, जिनका कार्यकाल सवा दो साल से अधिक समय का हो चुका है। इनके स्थान पर नई पदस्थापना की तैयारी है। वहीं, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं।
प्रमोटी आईपीएस को मिल सकती है पोस्टिंग
मंत्रालयीन सूत्रों का कहना है कि सरकार भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की बड़ी तबादला सूची जारी करने की तैयारी में है। जिन्हें अभी फील्ड में तीन साल हो चुके हैं या विधानसभा चुनाव तक तीन साल होने वाले हैं, ऐसे एसपी हटेंगे। इसके अलावा 50 के लगभग एएसपी और डीएसपी स्तर के अफसरों को हटाया जाएगा। सरकार अगले साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की जमावट के हिसाब से आईपीएस और एसपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी करेगी। इस सर्जरी में 52 में से 15-18 जिलों में एसपी बदलने के आसार हैं। ऐसा माना जा रहा है कि तबादलों में डीआईजी, आईजी, एडीजी और डीजी रैंक के अफसर भी प्रभावित होंगे। नई सूची में वर्ष 1995-96 बैच के प्रमोटी आईपीएस को फील्ड पोस्टिंग मिल सकती है। ऐसे कई अफसर हैं, जो आईपीएस तो बन चुके हैं, लेकिन एसपी नहीं बन पाए हैं। इन अफसरों को किसी जिले में एसपी की कमान देकर पदस्थ किया जा सकता है।
इस वजह से हो रहे हैं तबादले
जिन अफसरों के फील्ड में तीन साल पूरे हो चुके हैं उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नई पदस्थापना करनी जरूरी है। यदि सरकार यह काम नहीं करेगी तो चुनाव आयोग करेगा। लिहाजा, सरकार ने इस झंझट से बचने के लिए अभी से ही तबादला सूची तैयार कर ली है। फरवरी में लिस्ट जारी करने से नए पुलिस अफसर को फील्ड समझने का वक्त भी मिल जाएगा।  गौरतलब है कि मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। आयोग सबसे पहले उन अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए सरकार से कहेगा, जिन्हें मैदानी पदस्थापना में रहते हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं। इसमें थानेदार से लेकर पुलिस महानिरीक्षक, कमिश्नर से लेकर नायब तहसीलदार स्तर तक के अधिकारी शामिल रहेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार पहले ही अपने हिसाब से जमावट कर लेगी।

Related Articles