पूजा थापक खुदकुशी: पति और सास पर चलेगा दहेज, हत्या का केस

पूजा थापक खुदकुशी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक के सुसाइड केस में कोर्ट ने पति, सास, और ससुर के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। आरोप अपर सत्र न्यायाधीश नीलू संजीव श्रृंगीऋषि ने तय किए। पूजा जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। कोर्ट ने पूजा थापक के पति निखिल दुबे और सास आशा दुबे के खिलाफ दहेज हत्या, निखिल दुबे और सास आशा दुबे आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने की धाराओं में आरोप तय किए हैं। वहीं, पूजा के ससुर मनोहर लाल दुबे के खिलाफ आरोप तय किए हैं।

Related Articles